उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला से रमज़ान अली , मोबाइल वाणी के माध्यम से योगेश्वर त्यागी से बात कर रहे है। ये कहते है कि महिलाओं के लिए बने भूमि अधिकार का पहले से चला आ रहा कानून सही है।पत्नी के नाम से जमीन होना ज़रूरी है ।कोई भी घटना होने पर अफसर द्वारा भूमि में नाम देखा जाता है ,जिससे उन्हें लाभ हो। इस दृष्टि से भूमि में नाम होना अति आवश्यक है