उत्तरप्रदेश राज्य के बस्ती ज़िला से दीपक ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि पहले महिलाओं की जब शादी नहीं होती थी तो पिता की संपत्ति पर उनका अधिकार होता था। शादी हो जाने के बाद महिलाओं का पिता की संपत्ति में कोई अधिकार नहीं रह जाता था ।पर अब बदलाव हो चूका है। शादी के बाद भी महिलाओं की अपने पिता की संपत्ति में बेटों की तरह ही अधिकार है। वसीहत जो पिता के नाम की है वो अब केवल बेटो के नाम पर नहीं हो पाएगी। महिला का भी इस संपत्ति पर अधिकार है