माता-पिता होने की नाते हर पेरेंट्स की या जिम्मेदारी होती है कि वह अपने बच्चों का फिजिकल और इमोशनली ख्याल रखें पेरेंट्स बच्चे की भलाई के लिए ऐसी चीज करते हैं बच्चों की कॉन्फिडेंस काफी बुरा असर पड़ता है अधिकतर पेरेंट्स बच्चों को सुधारने के लिए की तुलना दूसरे बच्चों से करते हैं इससे बच्चों का कॉन्फिडेंस काम हो सकता है जरूरी है कि आप अपने बच्चे की स्ट्रेट और ग्रोथ पर फोकस करें बच्चों की छोटी-छोटी आलोचना करना और अच्छा काम करने पर उसका मनोबल अन्ना बढ़ने से बच्चे की आत्मविश्वास पर गहरी गहरी चोट पहुंचती है जरूरी है जरूरी है कि अच्छे कामों के लिए उसकी प्रशंसा करें।