उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला के तुलसीपुर प्रखंड के बदलपुर ग्राम से गंगोत्री मोबाइल वाणी के माध्यम से श्यामा से बात कर रही है। श्यामा कहती है कि कोई भी व्यापार शुरू करने में इन्हे चार से पांच रूपए लगेंगे।जिसमें प्रतिमाह इन्हे दस से पांच हज़ार रूपए इनकम होगा।