उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला से अंकिता मिश्रा ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि न तो माता पिता लड़कियों को शिक्षा दिलाने के पक्ष में ही थे और न ही शिक्षा की दृष्टि से समुचित सुविधाएँ उपलब्ध थी।जनगणना अनुसार महिला साक्षरता प्रतिशत 39.29 था। 2001 में प्रतिशत बढ़ कर 53.7 हो गया। सबसे ज़्यादा साक्षरता दर केरल में है