उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर जिला से वीर बहादुर यादव ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि देश को आजाद हुए 75 साल बीत चुके हैं, लेकिन आज भी समाज में महिलाओं को भूमि का अधिकार नहीं मिला है। महिलाओं को संपत्ति का अधिकार नहीं मिला है। जबकि वास्तव में यह भी होना चाहिए कि जितना अधिकार पुरुष को दिया जा रहा है, उतना ही अधिकार महिला को दिया जाए। अगर पुरुष को संपत्ति का अधिकार दिया जा रहा है, तो पचास प्रतिशत महिलाओं को भी संपत्ति का अधिकार दिया जाना चाहिए, ताकि समाज में महिलाओं की पहचान और सब कुछ उनकी भी हो।