उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर जिला से श्रीदेवी सोनी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से रूही से बातचीत किया। बातचीत के दौरान रूही ने बताया कि वे झाड़ू बनाती हैं। एक दिन में 10 से 15 झाड़ू वे बना लेती हैं। वे चाहती हैं खुद का काम शुरू करना।