उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला से श्रीदेवी सोनी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि जल बचाना ज़रूरी है। आम जनता को सामाजिक और आर्थिक तरीके से जल बचाना चाहिए। अगर जल तकीनीकी यत्रों का उपयोग करने से जल बच सकता है या हमारे पैसे बच सकते है तो पर्यावरण बच सकता है। पानी का दुरूपयोग कम करना चाहिए। धीरे धीरे जल का मांग बढ़ रहा है और अब जल घटता जा रहा है। पोलविंग्स और फिक्स्चर जैसे उच्च दक्षता वाले उपकरणों है जो लगभग तीस प्रतिशत घरेलू उपयोग में आते है ।छोटी छोटी प्रक्रिया से पानी का बचत कर सकते है