उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला से श्रीदेवी सोनी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि लैंगिक समानता के प्रति महिलाओं को जागरूक करना होगा। लैंगिक समानता हमारे चारो ओर से स्पष्ट हो रहा है कि हम समाज में जो बदलाव देखना चाहते है वो हो रहा है कि नहीं। यह तब ही सुनिश्चित हो सकता है जब हम अपने कार्यस्थल पर ध्यान केंद्रित करे। हमारा अनुभव ,प्रतिभा ,नीति प्रथाओं ,भर्ती ,चयन आदि में समानता प्राप्त करने में हमारी रणनीति में लीन रहे। लीन रहना जनता के लिए हितकारी होगा। यह देखना होगा कि हमारा समाज किस प्रथाओं में चल रहा है। महिलाओं में जागरूकता लाना ज़रूरी है