उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला से अंकिता मिश्रा ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि प्राचीन काल से नारी को महत्वपुर्ण स्थान मिला है। प्राचीनग्रंथों में नारी को देवी की तरह माना जाता है। एक देश तब तक प्रगति नहीं कर सकता ,जब तक नारी का सम्मान न मिले।