उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर जिला से आसु मिश्रा मोबाइल वाणी बता रहे है कि कई प्रकार की धूल कण एवं जलवाष्प वायुमंडल में उपस्थित रहते है। वायुमंडल में परिवर्तन होने से मौसम एवं जलवायु में परिवर्तन होता है।पदक एवं जीव जंतु मिलकर वायुमंडल या संसार का निर्माण करते है। वायुमंडल ही जीवन को संभव बनाते है