12 मार्च को अंतरराष्ट्रीय ग्लूकोमा दिवस है । ग्लूकोमा नेत्र का एक ऐसा लाइलाज रोग जिसमें व्यक्ति की रोशनी धीरे-धीरे गुम होने लगती है । और व्यक्ति को पता ही नहीं चलता । हमारे देश में लगभग एक करोड़ लोग नेत्र की इस ग्लूकोमा बीमारी से ग्रस्त हैं । आज हमारे साथ सैटेलाइट अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ . दिनेश शर्मा जुड़े हुए हैं ग्लूकोमा को लेकर उनसे हुई बातचीत में जानिए किस तरह की है यह बीमारी । आपके कोई सवाल हैं तो आप मोबाइल वाणी के नंबर 9540039658 पर फोन कर 3 नंबर की बटन दबा कर उसे रिकार्ड कर सकते हैं ।