शिक्षा का स्तर दुरुस्त करना है तो शिक्षकों की गुणवत्ता पर सबसे पैनी नजर रखनी होगी। इसे ध्यान में रखते हुए बड़ी पहल हुई है। इसके तहत देश भर के ऐसे सभी अमानक शिक्षक शिक्षण संस्थानों को बंद किया जा रहा है, जो बगैर पढ़ाए-लिखाए ही डिग्री बांट रहे है।अब तक ऐसे करीब आठ सौ संस्थानों को शुरुआती जांच में ही गंभीर अनियमितता पाए जाने के बाद बंद किया गया है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

वर्ल्ड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट से जुड़े शोधकर्ताओं द्वारा किए नए अध्ययन से पता चला है कि वैश्विक स्तर पर जिस तरह से लकड़ी की मांग बढ़ रही है उसके चलते आने वाले दशकों में इससे होने वाला वार्षिक उत्सर्जन बढ़कर 420 करोड़ टन पर पहुंच जाएगा। जो हाल के वर्षों में होने वाले कार्बन डाइऑक्साइड के कुल वैश्विक उत्सर्जन के दस फीसदी हिस्से से ज्यादा है।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।

सुप्रीम कोर्ट ने अर्धसैनिक बलों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने के दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को आदेश दिया है कि वह कार्मिक, पेंशन और लोक शिकायत मंत्रालय के पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग द्वारा जारी तीन मार्च, 2023 के आफिस मेमोरेंडम (कार्यालय प्रपत्र) का पालन करेगी। इस ऑफिस मेमोरेंडम में कुछ शर्तों के साथ कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना अपनाने का 31 अगस्त, 2023 तक वन टाइम विकल्प दिया गया है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

देश के कई राज्यों में मॉनसूनी बारिश अपने चरम पर है, कहीं बारिश का पानी घरों में घुस रहा है तो कही बाढ़ आ गई है। पहाड़ी राज्यों की बात करें तो यहां भारी बारिश का दौर जारी है, कई सड़कें भूस्खलन के चलते अवरुद्ध हो गई हैं। मौसम विभाग के  बारिश की जानकारी वाले हिस्से  को देखें तो कल, यानी नौ जुलाई को देश के कई इलाकों में 60 फीसदी या उससे अधिक बारिश दर्ज की गई है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

Transcript Unavailable.

भारत में लगातार कोविड-19 के सक्रिय मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। 05 जुलाई 2023 को सक्रिय मामलों की संख्या 1,453 के आसपास बनी रही। 04 जुलाई 2023 की सुबह आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में सक्रिय मामलों की संख्या 1,468 थी, जबकि 03 जुलाई को इनकी संख्या 1,475 दर्ज की गई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 56 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 69 लोग कोविड-19 से उबरे हैं। पिछले 24 घंटों में महामारी से एक की मौत हुई है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक संदेश तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार ने नागरिकों को कुछ दिनों के लिए कोल्ड ड्रिंक पीने से परहेज करने की सलाह दी है, क्योंकि ये इबोला वायरस से संक्रमित है। आखिर ये दावा किस हद तक सही है आइए जानते हैं।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।  

उत्तराखंड राज्य शिक्षा विभाग द्वारा एकत्र किए गए आंकड़ों से पता चला है कि स्वीकृत प्रिंसिपल पदों में से 67 प्रतिशत से अधिक पद खाली पड़े हैं.रिपोर्ट के मुताबिक, हाल के वर्षों में पदोन्नति की कमी के कारण माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा स्वीकृत ये पद खाली हैं.बताया गया है कि प्रिंसिपल पद पर नियुक्ति केवल प्रमोशन के जरिये ही हो सकती है और पिछले चार सालों में ऐसा नहीं हुआ है, जिसके कारण सरकारी स्कूलों में प्रिंसिपल के बहुत सारे पद खाली हैं.अखबार ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के हवाले से कहा कि ‘यह मामला फिलहाल अदालत में विचाराधीन है.इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

देश के दक्षिणी प्रायद्वीप में जून 2023 में केवल 88 मिलीमीटर बारिश हुई, जो 1901 से लेकर अब तक के मौसमी इतिहास में सबसे कम रही। इससे पहले 1976 में 90.7 मिमी बारिश हुई थी।यह जानकारी 4 जुलाई 2023 को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जून माह की क्लाइमेट समरी में दी गई है।आईएमडी के मुताबिक पूरे देश में दीर्घकालिक अवधि के औसत के मुकाबले लगभग 10 प्रतिशत कम बारिश हुई है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक लेटर तेजी से वायरल हो रहा है. यह पत्र सरकार की मुद्रा-लोन योजना से संबंधित है. इस पत्र में बाकायदा बेंगलुरु का एक एड्रेस भी दिया हुआ है और मुद्रा लोन योजना के नाम की मुहर भी लगी हुई है. साथ ही यह दावा भी किया गया है कि यह एक लाख रुपए के मुद्रा लोन का अप्रूवल लेटर है. इस लेटर के मुताबिक अगर 1750 रुपए दिए जाएं तो बदले में मुद्रा लोन के 1 लाख रुपए मिलते हैं. इस 1750 रुपए को प्रॉसेसिंग फीस बताया गया है. इस वायरल लेटर में एक सरकारी पत्र के होने की सभी शर्तें लगभग पूरी की गई हैं.