बिहार राज्य के नवादा ज़िला के पकरिब्रमा से संगीता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सुनीता कुमारी से हुई। सुनीता कहती है कि ये जीविका में काम करती है। ये शिक्षित है तब ही काम कर रही है। ये कई दीदियों को लोन देकर रोजगार से जोड़ रही है। महिला पढ़ी लिखी रहेगी तब ही अपना कार्य खुद से कर सकती है। अपने बाल बच्चों को शिक्षित करेगी। बच्चों की परवरिश अच्छे से कर पाएगी। महिला शिक्षित रहेगी तब ही भूमि सर्वेक्षण के कार्य को अच्छे से समझ पाएगी