बिहार राज्य के जिला नवादा से संगीता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से आकांक्षा कुमारी से हुई। आकांक्षा कुमारी यह बताना चाहती है कि महिला हर क्षेत्र में काम करती है। महिला खेत में काम करती है। वह मजदूरी भी करती है। जितना पुरुष को अधिकार और सम्मान दिया जाता है उतना महिला को नहीं दिया जाता है। जितना अधिकार पुरुष को दिया जाता है उससे कम महिला को दिया जाता है। अगर महिला कोई रोजगार करती है तो उनको बहुत कुछ बोला जाता है। लेकिन अगर पुरुष कोई रोजगार खोलता है तो उनको कोई कुछ नहीं बोलता है। महिला और पुरुष को समान अधिकार मिलना चाहिए।