बिहार राज्य के जिला नवादा से संगीता कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से आकांक्षा कुमारी से हुई।आकांक्षा कुमारी यह बताना चाहते है कि 2017 में निति आयोग ने गरीबी को दूर करने के लिए एक विज़न डॉक्यूमेंट प्रस्तावित किया था। 2032 तक गरीबी को दूर करने की योजना तय की गई थी। इस डॉक्यूमेंट में तीन बात कहा गया था। पहला गरीबी की गणना , दूसरा गरीबी उन्मूलन सम्बन्धी योजना लाई जाए और तीसरा लागू किया गया योजनाओं का मोनेटरिंग करना चाहिए।