बिहार राज्य के नवादा ज़िला से राधिका कुमारी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था को अच्छी करने के लिए के के पाठक लगे हुए है। के . के . पाठक ने सभी जिलों के डी . एम . को पत्र लिखकर अपने नए फरमान सुनाया है । यह फरमान उत्क्रमित स्कूलों में शिक्षकों के अनिवार्य तैनाती से जुड़े हुए है। इन्होने कहा कि भले ही उत्क्रमित विद्यालय में एक भी छात्र न हो फिर भी शिक्षकों को पदस्थापित किया जाए।