बिहार राज्य के नवादा ज़िला से तारा ,मोबाइल वाणी के माध्यम से उत्क्रमित मध्य विद्यालय की शिक्षिका मृदुला कुमारी से बात कर रही है। ये बताती है कि बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने में तत्पर है ।बच्चों को वो आगे बढ़ाने की इच्छा रखती है। स्कूल में 1 फरवरी से 17फरवरी को अंडा और फल मिल रहा है। हर दिन का अलग अलग भोजन का मेनू है