शनिवार को विधुत विभाग के कनीय अभियंता बबलू कुमार ठाकुर ने एक महिला के विरुद्ध 87 हजार का राजस्व क्षति बताते हुए विधुत चोरी के आरोप में थाने मे प्राथमिकी दर्ज करायी है।

नदी थाना पुलिस ने शनिवार को सिक्स लेन सबलपुर के पास से दस केन बीयर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक दियारा क्षेत्र के सैदा बाद गांव निवासी सनोज कुमार है।

Transcript Unavailable.

शुक्रवार को मोजीपुर हाट से वाइक चोरी कर भाग रहे युवक को नदी थाना की पुलिस ने बाइक की पीछा कर दबोच लिया। बाइक समेत उसे थाने लाया गया। बाद में पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

स्थानीय पुलिस ने साढ़े नौ लीटर टेट्रा पैक विदेशी शराब के साथ एक धंधेवाज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेवाज एक बैग में रखकर शराब को कंही डिलेवरी के लिए ले जा रहा था। थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद के मुताबिक आवश्यक पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

मध्य विद्यालय डुमरी के प्रांगण में जन संवाद कार्यक्रम एसडीओ पटना सिटी की अध्यक्षता में किया गया। संचालन बीडीओ फतुहा के द्वारा किया गया। एसडीओ पटना सिटी ने सरकार द्वारा चलाई गई जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

जब जुनून सवार होता है तो आदमी आसमान से भी तारे तोड़ ले आते हैं। ऐसा ही एक वाक्या बलवा गांव में हुई जंहा के ग्रामीणों ने श्रमदान कर टुटे तटबंध की मरम्मत की और हजारों एकड़ खेत में लगे धान की फसल को बर्बाद होने से बचा लिया।

फतुहा। नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर मे एक खड़ी ट्रक के केबिन से पैसा व मोबाइल चोरी करने वाले दो युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक सबलपुर के ही गोलू कुमार व अमन कुमार है। बताया जाता है कि दो दिन पूर्व रात में सबलपुर माजार के आगे एक ट्रक खड़ी थी। चालक केबिन बंदकर सो रहा था। इसी दरम्यान दो युवक ट्रक के केबिन की खिडकी की शीशा घिसकाकर करीब तैंतीस हजार रुपए व मोबाइल फोन निकाल लिए। लेकिन दोनों युवक को चोरी करते किसी अन्य ने देख लिया तथा ट्रक चालक को बता दिया। ट्रक चालक इस बात की जानकारी नदी थाना को दिया। नदी थाना पुलिस ने दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया तथा मोबाइल व पैसे बरामद कर लिए।नदी थाना एसएचओ अखिलेश सिंह ने बताया कि पूछताछ के बाद दोनों युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

पटना नगर के कर्मियों के हड़ताल के दौरान असमाजिक तत्वों और उपद्रवियों पर पटना स्मार्ट सिटी द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है। ऐसे उपद्रवियों को चिन्हित भी किया जा रहा है।