"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा मुर्गीपालन में रानी खेत बीमारी के सम्बन्ध में जानकारी दे रहे हैं। सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें
"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा बकरी पालन में टीकाकरण के बारे में जानकारी दे रहे है अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें
Transcript Unavailable.
काठीकुंड प्रखंड के मकराचापार आंगनवाड़ी में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा छोटे-छोटे बच्चों का टीकाकरण किया गया
झारखंड राज्य के दुमका जिला से मोबाइल वाणी संवाददता बाबुराम मंडल जानकारी दे रहे हैं रामगढ़ प्रखंड के बड़ाटाँड़ गाँव में ISAP INDIA FOUNDATION के पहल से रात्रि चौपाल आयोजित की गई। आइएसपी के कम्युनिटी सुपरवाइजर भरत मंडल जी के द्वारा डोर टू डोर सर्वे के दौरान पाया गया कि सीएचसी से दूरी और सुनसान क्षेत्र रहने के कारण यहां नियमित टीकाकरण भी नहीं हो पा रहा है। भरत मंडल जी ने इस बात की जानकारी अपने बीपीओ रितेश रंजन को दी, इस बात को गम्भीरता से लेते हुए यह जानकारी जुटाए की वहां कितने ऐसे बच्चे हैं जिनका टिकाकरण छूटा हुआ है, पता करने पर वहां कुल 10 बच्चे ऐसे मिले जिनका टिका छूटा हुआ था, करीब 4 महीने से वहां आरआई सेंटर लगा ही नहीं जिस कारण 10 बच्चे छूट गए थे। इन सारी बातों को रितेश रंजन जी ने अपने जिला समन्वयक शशि जी से साझा किया। ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।
मंगलपुर में समीमा बैगम की अध्यक्षता मे गुलाब स्वयं सहायता समूह और चाँद स्वयं सहायता समूह का बैठक किया गया बैठक मै सभी दीदी को ISAP संस्था द्वारा चलाया जारहा कार्यक्रम के बारे मे जानकारी दियागया एवं सभी दीदी को RI टीकाकरण के बारे मे जागरूक किए बच्चे का टिका सही समय पर नही लगने का नुकसान के बारे मे बताया गया तथा टिका सही समय पर लेने का भी फायदे के बारे मे जानकारी दियागया सभी दीदी को यह भी बताया गया की अपने पड़ोसी मोहल्लों के महिलाओं भी टीकाकरण के बारे मे जानकारी दे ताकी कोई भी बच्चा टिका लेने से छुटे नहीं। खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
9 महीना से लेकर 15 साल के बच्चे को दिए जा रहे हैं रूबेला टीकाकरण यह टीकाकरण लेने क्यों महत्वपूर्ण है इस पर पूरा जानकारी लीजिए
Transcript Unavailable.
मोमेंटम रूटीन इम्यूनाइजेशन एंड ट्रांसफॉरमेशन इक्विटी प्रोजेक्ट के तहत प्लान इंडिया कल रामगढ़ एव मसलिया प्रखंड की में होने वाले RI सेंटर पर एमआर एवं आर आई वैक्सीनेशन को सपोर्ट करेंगे साथ ही साथ अधिक से अधिक गांव में जीरोडोल लेफ्ट आउट बच्चे ड्रॉपआउट बच्चे को चिन्हित करेंगे एवं उनके अभिभावक को जागरूक करके उन्हें टीका लगवाने का प्रयास करेंगे या कार्य प्लान इंडिया के टीकाकरण मित्र करेंगे धन्यवाद
गांव आजीविका और हम के इस कड़ी में हम हमारे विशेषज्ञ कमल धुर्वे द्वारा जानेंगे लम्पी वायरस से अपने पशु का बचाव कैसे करे। अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें