सार्वजनिक दुर्गा स्थान पूजा समिति के प्रांगण में लायंस क्लब दुमका सं. प. के तत्वाधान में प्राथमिक चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसका उद्घाटन क्लब के अध्यक्ष लायन डॉक्टर शमीम अंसारी एवं सार्वजनिक दुर्गा स्थान पूजा समिति के अध्यक्ष सतीश कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
झारखंड राज्य के दुमका जिला से मोबाइल वाणी संवाददता बाबुराम मंडल जानकारी दे रहे हैं रामगढ़ प्रखंड के बड़ाटाँड़ गाँव में ISAP INDIA FOUNDATION के पहल से रात्रि चौपाल आयोजित की गई। आइएसपी के कम्युनिटी सुपरवाइजर भरत मंडल जी के द्वारा डोर टू डोर सर्वे के दौरान पाया गया कि सीएचसी से दूरी और सुनसान क्षेत्र रहने के कारण यहां नियमित टीकाकरण भी नहीं हो पा रहा है। भरत मंडल जी ने इस बात की जानकारी अपने बीपीओ रितेश रंजन को दी, इस बात को गम्भीरता से लेते हुए यह जानकारी जुटाए की वहां कितने ऐसे बच्चे हैं जिनका टिकाकरण छूटा हुआ है, पता करने पर वहां कुल 10 बच्चे ऐसे मिले जिनका टिका छूटा हुआ था, करीब 4 महीने से वहां आरआई सेंटर लगा ही नहीं जिस कारण 10 बच्चे छूट गए थे। इन सारी बातों को रितेश रंजन जी ने अपने जिला समन्वयक शशि जी से साझा किया। ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।
*गोपीकांदर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में 2 सितंबर 2023 शनिवार को विशेष मानसिक स्वास्थ्य कैंप किया जाएगा, जो इस अवसर का लाभ लेना चाहते हैं,ससमय पहुंचकर इस कैंप का लाभ ले सकते हैं। ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।
लायंस क्लब दुमका के तत्वावधान में एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन श्री रामपाड़ा स्थित मल्टी स्पेशलिटी डेंटल क्लिनिक में किया गया। शिविर में कुल 184 रोगियों का नामांकन हुआ। जिसमे पुरुष रोगी 93, महिला रोगी 75 और 16 बच्चे का जांच शहर के प्रसिद्ध दंत चिकित्सक लायन डॉक्टर शमीम अंसारी और कान, नाक, गला विशेषज्ञ डॉ मो0 नईमुद्दीन एवं उनके 9 सदस्यीय टीम के द्वारा किया गया। सभी रोगियों का ब्लड प्रेशर, मधुमेह जांच एवं एक्सरे किया गया। जांचोपरांत पुअर ओरल हाइजीन के 60, दन्त छय के 44, पायरिया के 33 मरीज, एवं 3 मरीज में शिष्ट के लक्षण पाए गए, कुछ रोगी दांत दर्द से परेशान हो आये थे, जो इलाज के पश्चात मुस्कुराते हुए घर को गये। 09 रोगियों के दांत निकालने की जरूरत महसूस हुई उन्हें दांत निकाल कर उन सभी रोगियों का इलाज किया गया। 27 रोगी में बहरेपन की शिकायत थी, 8 रोगी में कान से संबंधित विशेष समस्याएं पाई गई जिन्हें सर्जरी करने की जरूरत महसूस की गई उन्हें उचित सलाह दिया गया। 44 मरीजों मैं उच्च रक्तचाप पाए जाने पर फिजिशन चिकित्सक के पास रेफर किया गया। 140 मरीजो का मधुमेह जांच सना जाँच घर के तकनीशियन मोहम्मद अरशद उल्लाह और समी अंसारी ने किया किया। जांच में 24 लोगों में मधुमेह ज्यादा मात्रा में पाया गया। जिन्हें दवा एवं उचित सलाह दिया गया। लायन डॉक्टर शमीम अंसारी ने बताया लोग रोजमर्रा की जिंदगी से इतने व्यस्त रहते हैं कि अपने दांतो का सही ख्याल नहीं रख पाते हैं। जिसके वजह से पुअर ओरल हाइजीन और डेंटल कैरीज की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है लोगों को सुबह और रात में सोने से पहले अच्छी तरह से ब्रश करना चाहिए ताकि इस तरह की बीमारी से बचा जा सकता है। क्लब के जन-संपर्क पदाधिकारी लायन रमण कुमार वर्मा ने बताया शिविर में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की रोगियों का इलाज किया गया शिविर में दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों के रोगियों की संख्या अधिक थी। जरूरतमंदों को लाभ मिले क्लब द्वारा ऐसा प्रयास किया जा रहा है क्लब द्वारा प्रत्येक महीने निशुल्क स्वास्थ्य जाँच एवं दंत चिकित्सा शिविर नियमित रूप से लगाया जा रहा ह
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
प्रजापति निशुल्क कांवरिया सेवा शिविर का 9/7 /2023 को होगा उद्घाटन
झारखण्ड राज्य के दुमका जिला से अर्चिता पाल ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बापी गोराई से बातचीत किया। बातचीत के दौरान बापी ने बताया की अभी इलाके में आयुष्मान भारत योजना के तहत कैंप लगाया गया है और लोगो का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए राशन कार्ड, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर की जरूरत है
खसरा और रूबेला जैसा बीमारियों से बचाव हेतु दिया जा रहा है एमआरआई का टीका। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काठीकुंड व एसएसबी के सहयोग से यूनिफाइड कमांड के तहत बड़ाचपुड़िया गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कैंप में 77 लोगों के स्वास्थ की जांच कर दवा भी दी गयी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।