दुमका जिले के वरिष्ठ संवाददाता अजय कुमार भारती जी से मोबाइल बनी संवाददाता दीपक कुमार की बातचीत में जानिए कि किस तरीके से एक देश एक चुनाव के साथ आम नागरिकों के अन्य आवश्यक मुद्दों पर भी बात करने की जरूरत है।
झारखण्ड राज्य के दुमका जिला के जामा प्रखंड से संदीप कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है की, जामा प्रखंड के पचरुखी आँगनबाड़ी केंद्र में सीनी संस्था के द्वारा समुदाय के लोगो को जलवायु परिवर्तन के बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण सीनी संस्था के कार्यकर्त्ता विकाश राव और लालधन पंडित के द्वारा विस्तार पूर्वक दिया जा रहा है। जलवायु परिवर्तन क्या है, मौसम किसे कहते है, जलवायु परिवर्तन से क्या नुकसान हो रहा है इस बारे में चर्चा किया गया। पर्यावरण के बचाव हेतु लोगों को जागरूक किया गया। जल संरक्षण को लेकर ग्रामीणों से मुलाकात किया गया और इसका प्लान तैयार किया गया। गाँव का सोशल रिसोर्स मैप भी तैयार किया गया, इसमें यह दिखाया गया है की गाँव के खाली जमीन पर हमें ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करवाना है, जल संरक्षण के लिए जल की बर्बादी को रोकना है और जल सोख्ता गड्ढा का निर्माण के लिए समुदाय के लोगों को प्रेरित करना है।