झारखण्ड राज्य के दुमका ज़िला के सुलुंगु ग्राम से अर्चिता पाल की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से एक व्यक्ति संतोष कुमार सिंह से हुई। संतोष बताते है कि इनके ग्राम में जो चापाकल है ,वो दो माह से ख़राब है। एक चापानल से 18 घर को पानी मिलता है। बहुत दूर से पानी लेकर आना पड़ता है ,इसमें समस्या होती है।