नगर पंचायत पातेपुर में एक भी सार्वजनिक सौचालय नहीं

Transcript Unavailable.

इस कदर घुमा की एक कर्मचारी को जेल भी जाना पड़ा।इन सबों के बाबजूद भी उक्त भवन यथावत स्थिति में पड़ी हुई है। शायद उक्त भूमि खाली रहती तो नये भवन का निर्माण आवश्य होता।

बिहार राज्य के वैशाली ज़िला पातेपुर प्रखंड से मोहम्मद एहतशाम ,वैशाली मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि सरैया गाँव स्थित नून नदी पर बना लोहा का पुल जर्जर हो गया है। आवागमन करते वक़्त लोगों में दुर्घटना होने को लेकर भय व्याप्त है

बिहार राज्य के वैशाली ज़िला के चेहराकलां प्रखंड से रमेश ,वैशाली मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि क्षेत्र के रुसुलपुर फतह पंचायत में जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का शिकार होने के कारण सुमेरगंज डियुढ़ी से रुसुलपुर फतह ग्रामीण हाट होते हुए मुसहरी टोला के समीप सड़क की स्थिति काफी जर्जर बनी हुई है।

बिहार राज्य के वैशाली जिला के चेहराकलां प्रखंड के बस्ती सरसिकन पंचायत के वार्ड संख्या 9 से रमेश प्रसाद सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की उनके क्षेत्र में जलजमाव अधिकांश समय बना रहता है। लोगों को आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। पानी में गंदगी होने के कारण मच्छरों की उत्पत्ति होती है। जिसके काटने से अनेक प्रकार की बीमारियां फैलने लगती है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के वैशाली जिला के चेहराकलां प्रखंड से रमेश प्रसाद सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम यह बताते है की चेहराकलां प्रखंड क्षेत्र के मंसुरपुर हलैया पंचायत के वार्ड संख्या 7 में लालबाबु राय के घर से लीची गाछी होते हुए जिला पार्षद के घर तक जाने वाली सड़क की स्थिति काफी जर्जर बनी हुई है। लीची गाछी के समीप बनी हुई पुल इतनी उंची है।जिसे पार करने के लिए साइकिल, बाइक सवार को उतर कर पार करना पड़ता है। उसके उत्तरी भाग में लगभग तीन फीट से ज्यादा गहरा है।