बिहार राज्य के वैशाली ज़िला के चेहराकलां प्रखंड से रमेश ,वैशाली मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि इन्होने दिनांक 16 अक्टूबर को वैशाली मोबाइल वाणी में एक ख़बर प्रसारित कर बताया था कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेहान भटोलिया में चापाकल वर्षों से खराब था। लापरवाही के कारण बच्चों को पानी की असुविधा हो रही थी। इस खबर को मोबाइल वाणी में प्रसारित कर स्थानीय संवाददाता द्वारा खबर को संबंधित विभाग के पदाधिकारी, बीडीओ बिनोद कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को व्हाट्सप्प के माध्यम से साझा किया गया। जिसके बाद ख़बर का यह असर हुआ कि पदाधिकारी ने समस्या को संज्ञान में लेते हुए चापाकल की मरम्मति करवा दी। जिससे स्कूली बच्चों को पेयजल से संबंधित कठिनाईयों से निजात मिल गई है ।इस मामले में विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिनेश पासवान से बात करने पर उन्होंने कहा कि मोबाइल वाणी द्वारा लगायी गयी खबर का असर दिखा। संबंधित विभाग के पदाधिकारी द्वारा खराब चापाकल का मरम्मती कार्य कराया गया। इस कार्य हेतु वो मोबाइल वाणी के शुक्रगुज़ार है।

साथियों, आये दिन हमें ऐसे खबरे सुनने को और देखने को मिलती कि फंलाने जगह सरकारी स्कुल की छत गिर गई या स्कुल की दिवार ढह गई। यहाँ तक कि आजकल स्कुल के क्षेत्र में लोग पशु भी बाँधने लगते है, अभी ऐसी ही खबर दैनिक भास्कर के रांची सस्करण में छपी। रांची के हरमू इलाके में जहाँ कुछ लोग वर्षो सेअपने दुधारू पशु को स्कुल से सटे दीवाल में बाँध रहे है और प्रशासन इस पर मौन है। ये हाल झारखण्ड की राजधानी रांची के एक सरकारी स्कुल का है , बाकि गाँव का हाल तो छोड़ ही दीजिये। क्या आपको पता है कि शिक्षा के अधिकार के नियम के तहत स्कुल में पीने का साफ़ पानी और शौचालय की बुनियादी सुविधा के अनिवार्य रूप से मुहैया करवाने की बात कही गयी है। और ये बेसिक सी चीज़े उपलब्ध करवाना सभी सरकारों का काम है। लेकिन जब 25 से 35 % स्कूलों का हाल ये हो तब किसे दोषी माना जाए ? सरकार को नेताओ को या खुद को कि हम नहीं पूछते??? बाक़ि हाल आप जान ही रहे है। तब तक, आप हमें बताइए कि ******आपके गाँव या क्षेत्र में सरकारी स्कूलों में शौचालय और पानी की व्यवस्था कैसी है ? ****** वहां के स्कुल कितने शिक्षक और शिक्षिका पढ़ाने आते है ? ****** साथ ही शिक्षा के मसले पर आपको किससे सवाल पूछने चाहिए ? और इसे कैसे बेहतर बनाया जा सकता है , ताकि हमारे देश का भविष्य आगे बढे।

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के वैशाली ज़िला के चेहराकलां प्रखंड से रमेश ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि चेहराकलां एवं गोरौल प्रखंड क्षेत्र को जोड़ने वाली सड़क हैं। यहां तक दो पंचायतों को जोड़ती है। यह सड़क करहटिया बुजुर्ग एवं बकसामा पंचायतों को जोड़ती है।इस सड़क की स्थिति जर्जर है। आनेजाने में समस्या होती है

Transcript Unavailable.

चेहराकलां प्रखंड क्षेत्र के अख्तियारपुर सेहान पंचायत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेहान भटोलिया के प्रांगण में वर्षों से चापाकल खराब है। स्थानीय लोगों के मुताबिक संबंधित विभाग के लापरवाही के कारण स्कूली बच्चों को पानी पीने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बिहार राज्य के वैशाली ज़िला के चेहराकलां प्रखंड से रमेश ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि क्षेत्र के छौराही पंचायत भवन के दक्षिण दीवार से सटे राजीव गांधी मनरेगा भवन, जिसमें उप स्वास्थ्य केंद्र छौराही कार्य शुरू कर दिया गया है लेकिन उन सभों के बाबजूद आज भी भवन आधी अधुरी अवस्था में पड़ी हुई है।

दोस्तों, सरकारी स्कूलों की बदहाली किससे छुपी है? इसी कारण देश की पूरी शिक्षा व्यवस्था, प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा तक, पूरी तरह से बाजारवाद में जकड़ गई है। उच्च व मध्यम वर्ग के बच्चे तो प्राइवेट स्कूलों में अपने भविष्य का निर्माण करते हैं। नेताओं और नौकरशाह की बात तो दूर अधिकांश विद्यालय में कार्यरत शिक्षक के बच्चे भी सुविधा संपन्न प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाई करते हैं भला ऐसे में सरकारी विद्यालयों की दुर्दशा की चिंता किसे होगी? देश के छोटे से छोटे विकास खंड में सरकारी स्कूलों में करोड़ों खर्चे जाते हैं फिर भी उनका स्तर नहीं सुधरता। -------------तो दोस्तों, आप हमें बताइए कि आपके गांव या जिला के स्कूलों की स्थिति क्या है ? -------------वहां पर आपके बच्चों को या अन्य बच्चों को किस तरह की शिक्षा मिल रही है ? -------------और आपके गाँव के स्कूलों में स्कुल के भवन , बच्चों की पढ़ाई और शिक्षक और शिक्षिका की स्थिति क्या है ? दोस्तों इस मुद्दे पर अपनी बात को जरूर रिकॉर्ड करें अपने फ़ोन में नंबर 3 का बटन दबाकर या मोबाइल वाणी एप्प में ऐड का बटन दबाकर।

बिहार राज्य के वैशाली जिला से मुहम्मद एहतशाम, वैशाली मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है कि पातेपुर के भरथीपुर चौक से लेवढण जाने वाली सड़क ख़राब होने लगी है, जिसके कारण लोगों को आवागमन करने में परेशानी हो रही है।

बिहार राज्य के वैशाली ज़िला के पातेपुर से मोहम्मद एहतशाम ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि पातेपुर के हबीबपुर चौक से चांदपुरा जाने वाली सड़क जर्जर होने लगी। लोगों को आने जाने में दिक्कत हो रही है