बिहार राज्य के वैशाली जिला के भगवानपुर से रंजू ने मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रतिमा देवी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान प्रतिमा देवी ने बताया की, इन्होने 2017 में सुधा डेरी का बिज़नेस किया था। तब इनसे सिक्योरिटी मनी के नाम पर 20,000 रूपए माँगा गया था और इन्हे ये कहा गया था की 3 माह के बाद इनका पैसा इन्हे वापस कर दिया जाएगा। जब ये अपना पैसा लेने सुधा डेरी के ऑफिस में गयी तो इन्हे ये जानकारी दिया गया की सिक्योरिटी मनी के नाम पर कभी किसी भी व्यक्ति से पैसा नहीं लिया जाता है। ऐसे कोई भी नियम नहीं बनाया गया है। बार बार ऑफिस में पता करने के बाद बी इन्हे को संतोष जनक जानकारी नहीं दिया गया

बिहार राज्य के वैशाली ज़िला के लालगंज प्रखंड के एतवारपुर सिसौला से रानी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि इनके साथ भी बीमा को लेकर धोखा हुआ था। इनके ससुर बीमा करवाए थे। सात साल बीमा के लिए पैसा जमा किये। सात साल बाद तबियत ख़राब हुआ। इलाज में बहुत पैसा लगा। इलाज करवाने के दौरान बीमा में पैसा नहीं जमा करवा पाए। जब ससुर का देहांत हो गया तो सास ने बीमा कंपनी के एजेंट से पैसा के लिए बात किया पर उन्हें यह कह कर टाल दिया गया कि इनका पैसा नहीं मिलेगा। अगर पैसा जमा करियेगा तब ही पैसा मिल पाएगा।इस कारण बीमा को लेकर इनका विश्वास उठ चूका है

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के वैशाली जिला के लालगंज प्रखंड से रानी कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से गायत्री देवी से हुई। गायत्री बताती है कि वो मिनी ब्रांच जा कर खाता चेक करने गए। जहाँ उनसे दो बार अँगूठे का निशाना लगवाया गया।उन्हें 10 हज़ार रूपए की निकासी करनी थी। ब्रांच में बोलै गया कि मोबाइल नंबर से खाता लिंक नहीं है इसीलिए पैसा नहीं निकलेगा। जहाँ से खाता खुला था वही जाकर मोबाइल नंबर लिंक करना था लेकिन मिनी ब्रांच में तीन बार उनका अँगूठे का निशान ले लिया गया। जब मैन ब्रांच गए मोबाइल नंबर लिंक करने तो वहां से पता चला की दो बार 5000 रूपए की निकासी हो गई है

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के वैशाली जिला से आरती कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से एक श्रोता से बातचीत किया। बातचीत के दौरान श्रोता ने बताया की इनके बैंक खाते से पैसा कट रहा है। बैंक में पूछने पर इन्हे बताया गया की इनका बिमा किया गया है इस वजह से इनका पैसा कट रहा है

बिहार राज्य के वैशाली जिला के लालगंज प्रखंड के इसरपुर ग्राम से आरती कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से सुनीता देवी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान सुनीता देवी ने बताया की, इन्होने लोन पर एक गाड़ी लिया है, महीने महीने वह उस गाड़ी की क़िस्त चूका रही है। लेकिन बैंक के द्वारा बिना इन्हे जानकारी दिए इनके खाते से ज्यादा पैसा कट रहा है।

बिहार राज्य के वैशाली जिला के लालगंज प्रखंड के इसरपुर ग्राम से आरती ने मोबाइल वाणी के माध्यम से एक श्रोता से बातचीत किया। बातचीत के दौरान श्रोता ने बताया की इनके बैंक खाते से पैसा कट जाता है। बैंक में पूछे के बाद भी इन्हे कोई जवाब नहीं मिलता है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.