Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के वैशाली जिला के लालगंज प्रखंड से रानी कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से गायत्री देवी से हुई। गायत्री बताती है कि वो मिनी ब्रांच जा कर खाता चेक करने गए। जहाँ उनसे दो बार अँगूठे का निशाना लगवाया गया।उन्हें 10 हज़ार रूपए की निकासी करनी थी। ब्रांच में बोलै गया कि मोबाइल नंबर से खाता लिंक नहीं है इसीलिए पैसा नहीं निकलेगा। जहाँ से खाता खुला था वही जाकर मोबाइल नंबर लिंक करना था लेकिन मिनी ब्रांच में तीन बार उनका अँगूठे का निशान ले लिया गया। जब मैन ब्रांच गए मोबाइल नंबर लिंक करने तो वहां से पता चला की दो बार 5000 रूपए की निकासी हो गई है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

वैशाली से सोनू कुमार ने धनेश ठाकुर से बातचीत की। धनेश ठाकुर ने बताया कि उन्हें सरकारी योजनाओ जैसे नल जल योजना ,राशन आदि का लाभ मिल रहा है किन्तु आवास योजना और स्कूल से छात्रवृति आदि का लाभ नहीं मिला है

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के वैशाली ज़िला से सोनू कुमार की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से चन्देश्वरी देवी से हुई। चन्देश्वरी देवी बताती है कि तीन बार आवेदन करने के बाद भी राशन कार्ड नहीं बना। रशीद भी नहीं मिला

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य, मसुधान पकरि से सेरेना देवी कह रहीं हैं कि, इन्हें इंदिरा आवास मिला है, नल जल भी मिला है और राशन भी मिलता है लेकिन इन्हें वृद्धा पेंशन नहीं मिल रहा है और इन्हें आंगनबाड़ी से भी कोई सुविधा नहीं मिलती है