बिहार राज्य के वैशाली ज़िला के लालगंज प्रखंड से रानी शर्मा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से स्मिता देवी से हुई। स्मिता बताती है कि इनकी बेटी की शादी हुए पांच माह हो गए है। कन्या विवाह योजना के तहत लाभ लेने के लिए आवेदन किये है ,जो अब तक नहीं मिला है। इसके आवेदन के लिए 1000 -1200 रूपए लिए गए। वहीं नल जल योजना के तहत पाइप तो लगा लेकिन वो उखड़ गया है और दो सालों से पानी नहीं मिल रहा है। और इसके लिए खाता से 30 रूपए कट रहा है। गरीब व्यक्तियों को समस्या हो रही है। कोई भी सुविधा का लाभ लेने के लिए मुखिया द्वारा रिश्वत माँगी जाती है