Transcript Unavailable.

शाहजहांपुर से अलक्षेंद्र सिंह की रिपोर्ट* हालद्वानी में #पुलिसकर्मियों पर हुए हमले पर जताया विरोध...* #राष्ट्रीय_बजरंग_दल_ने_विरोध_प्रदर्शन_कर_सौंपा_ज्ञापन परशुरामपुरी_जलालाबाद_ब्रज_प्रांत* हल्द्वानी में पुलिस कर्मियों पर जानलेवा हमला हुआ। पुलिस और सेना राष्ट्र का प्रतीक है,उस पर हमला राज्यद्रोह है। हमला करने वालों की संपत्ति जप्त करने ,राजद्रोह का केस लगाने और उनकी नागरिकता समाप्त करने की मांग बाबत राष्ट्रीय बजरंग दल जलालाबाद ने जिलाध्यक्ष सुमित गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी जलालाबाद को सौंपा। ज्ञापन में निम्नवात मांग की गई.... 1. यह कि हल्द्वानी में पुलिस पर हमला करने वाले सभी व्यक्तियों पर राजद्रोह का मुकदमा कायम हो। 2.यह कि सब दंगाइयों की संपत्ति जप्त हो और उनके घरों पर तत्काल बुल्डोजर चलाया जाए l 3. यह कि पुलिस के जवानों पर आत्मघाती हमला करने वाले सभी दंगाई कट्टर पंथियों की नागरिकता समाप्त हो। ज्ञापन देने वालों में प्रांत मंत्री अर्पित भामाशाह एडवोकेट, जिला अध्यक्ष AHP हरिओम कौशल, जिला अध्यक्ष RBD सुमित गुप्ता पत्रकार,जिला उपाध्यक्ष RBD वीरेंद्र सिं

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार औषधियों को दुरुपयोग पर अंकुश लगाए जाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाना है, जिसमें मेडिकल स्टोर एवं अल्कोहल युक्त औषधियो एवं टीचर के थोक विक्रेताओं को चिन्हित करते हुए उनका गहन निरीक्षण कर औषधियों के दुरुपयोग पर अंकुश लगाए जाने हेतु समस्त तहसीलवार टीमों का गठन किया गया है । अधिकारी ने औषधि पुलिस एवं आबकारी के अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाकर प्रभावी परिवर्तन कार्य सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं।

।। कोटेदार के पक्ष में उतरे ग्रामीण तहसील में किया प्रदर्शन।। कप्तानगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सिधावट के ग्रामीणों ने कोटेदार के पक्ष में तहसील परिसर सोमवार को प्रदर्शन किया और एस डी एम योगेश्वर सिंह को ज्ञापन सौंपा। ग्राम सभा सिधावट के कोटेदार प्रेमलता ने ग्रामीणों के साथ तहसील परिसर में पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए एसडीम योगेश्वर सिंह को ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग किया ग्रामीणों का कहना था कि ग्राम प्रधान द्वारा चुनावी रंजिश को लेकर कोटेदार के खिलाफ फर्जी हस्ताक्षर से नोटरी बयान हल्फी लगाकर गलत आरोप लगाया जा रहा है और मेरे कोटेदार झूठ- मुठ मेपरेशान किया जा रहा है। दिए गए नोटरी को लेकर पूर्ति निरीक्षक द्वारा जांच किया गया जिसमे हस्ताक्षर फर्जी पाया गया उसके बावजूद भी लगातार कुछ न कुछ शिकायतें की जा रही है जो आरोपी निराधार है। इस मामलों मे दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किया जाय। इस दौरान कोटेदार प्रेमलता ,जनार्दन यादव ,सुदर्शन यादव ,सत्येंद्र सिंह, रवि कुमार गौड़, छोटेलाल ,उमेश यादव ,अशोक सिंह, गिरिजेश आदि मौजूद रहे।

जखनियां। क्षेत्र के परसपुर बुढ़ानपुर स्थित पोखरे के किनारे समाजसेवी द्वारा पौधरोपण अभियान चलाया गया। समाजसेवी रामाधार सिंह की याद में उनके भतीजे राणा प्रताप सिंह ने ये अभियान चलाया और तालाब किनारे पौधरोपण किया। कहा कि प्रदूषण मुक्ति के लिए पौधरोपण जरूरी है। कहा कि आजकल तेजी से पेड़ काटे जा रहे हैं। ऐसे में दोगुनी रफ्तार से पौधे भी रोपने होंगे। तभी पर्यावरण संरक्षण हो सकता है। उन्होंने सभी से अपील की। इस मौके पर राकेश सिंह, अशोक सिंह, मिलन, संतोष सिंह, अभिषेक सिंह आदि रहे।

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ महेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशों के अनुपालन में कृषक समाज इंटर कॉलेज गोला में राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों की एक प्रभात फेरी राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस चरण के तहत नगर के विभिन्न मार्गो से निकल गई रैली को विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर एल आर वर्मा व उप प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट ए पी सरोज ने रवाना किया

मध्य प्रदेश के उज्जैन में अखंड भारत को एक सूत्र में मिलने वाले लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा को ट्रैक्टर से तोड़े जाने के विरोध में गोला गोकर्णनाथ में काली पट्टी बांधकर विरोध मार्च पटेल संस्थान के लोगों ने निकाला

विद्युत विभाग की टीम द्वारा रोहनिया पटेरवा सहित चौराहों में किया गया चेकिंग लोगों से वसूला गया राजस्व उपभोक्ता को बिल जमा करने के लिए किया गया निवेदन

Transcript Unavailable.

मध्य प्रदेश के उज्जैन में भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने पर राष्ट्रीय कुर्मी महासंघ में उबाल पदाधिकारियों ने बैठक कर घटना में शामिल आरोपियों पर कठोर कार्रवाई और प्रतिमा को सम्मान के साथ स्थापित करने की मांग की है