अपने सिद्धार्थनगर के छोटे से गांव पचोद उसे चौधरी कला में अपने इधर जो जल निगम की व्यवस्था है वहां पर पानी नहीं आ रहा है काफी दिनों से नाल टूट पड़ा हुआ है और नल में जो है अपनी आई नहीं रहा है और कहीं पर देखी तो अपनी ही गिर रहा है दिन रात ऐसी व्यवस्था चल रही है इस पर विचार कीजिए और इसको आगे तक शेयर कीजिए जहां तक जाकर यह ठीक हो सके

कैथा गाँव में , खेत की जुताई करके घर लौट रहा ट्रैक्टर चालक अनियंत्रित हो गया और खारजा में ट्रैक्टर पलट गया , जिससे ट्रैक्टर चालक की कुचल कर मौत हो गई । वह एक ट्रैक्टर से अपने खेत की जुताई करके घर लौट रहा था और कहता है कि कैथा गांव के पास , जैसे ही उसने सड़क पर पहुंचने के लिए अपना ट्रैक्टर चलाना शुरू किया , ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और पास के खारजा में पलट गया , जिससे ट्रैक्टर पलट गया ।

अटारिया पुलिस ने एक अवैध पिस्तौल और गोलियों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । पुलिस अधिकारी रोहित दुबे ने कहा कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी और पॉक्सो अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है ।

कार और कंटेनर में टक्कर नवजात की मौत पांच घायल

वाराणसी जिला के पिंडरा ब्लाक के महागाव गांव में यहां दलित बस्ती है जहां पर यह परिवार है कम से कम 10 साल से यहां पर रह रहे हैं लेकिन इन लोगों के पास अभी तक आवास नहीं है यह अपने बीवी बच्चों के साथ कैसे किस तरह गुजारा करते हैं यही लोग जानते हैं अगर बारिश हुई तो झोपड़पट्टी गिरने का भी डर है इस तरह झोपड़पट्टी लगाकर आ रहे हैं

आवाज की समस्या नाम रिंकू सिंह ग्राम पंचायत लखरमपुर गांव शुगर नगर ब्लाक विशेश्वरगंज जिलाआवाज की समस्या नाम रिंकू सिंह ग्राम पंचायत लखरमपुर गांव शुगर नगर ब्लाक विशेश्वरगंज जिला बहराइच

आवास की समस्या नाम रीना देवी ग्राम पंचायत लखरमपुर गांव देवबंदपुर ब्लाक विशेश्वरगंज जिला बहराइच

आवास की समस्या नाम लीला देवी ग्राम पंचायत लखरमपुर गांव देवबंदपुर ब्लाक विशेश्वरगंज जिला बहराइच

आवास की आवास की समस्या नाम शिमला देवी गांव देवनपुर ग्राम पंचायत लखरमपुर ब्लाक विशेश्वरगंज जिला बहराइच

मस्ते , मैं अनुपमा शर्मा हूँ , आप बहराइच मोबाइल वाणी से सुन रहे हैं , बहराइच मोबाइल वाणी , बहराइच मोबाइल वाणी में आपका स्वागत है , आज मैंने पकार खात एक्सपर्ट में भाग लिया है , ऐसी ही एक ग्राम पंचायत लखारा है । रामपुर गाँव के लाखा रामपुर के शांति पासवान की समस्या को लेते हुए शांति पासवान को यह समस्या है कि उन्हें शौचालय नहीं मिला है और केवल वही लोग शौचालय के हकदार हैं जो शौचालय के हकदार हैं । इसके बावजूद सेनेटोरियम देखा गया है । बरसात के मौसम में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है । जब बारिश होती है तो गाँव का सारा पानी भर जाता है । सभी सड़कों पर पानी भर गया है । किसी तरह उन्हें शौचालय जाना पड़ता है और घर की कई बेटियों को उनके पास जाना पड़ता है , जिससे बहुत परेशानी होती है , इसलिए शांति कहती है कि मुझे परेशान नहीं किया जा रहा है । ताकि मेरी समस्याओं को हल करने के लिए उस गाँव का दौरा किया जाए और मुझे शौचालय के पैसे दिए जाएं ताकि मैं अपना शौचालय बना सकूं चाहे वह गर्म हो या बरसात या ठंड ।