राष्ट्रीय किसान मंच के पदाधिकारियों ने डीएम दफ्तर में एक ज्ञापन सोमवार को दिया। बताया है कि कई भूमाफिया अवैध तरीके से प्लाटिंग कर रहे हैं, यह जांच का विषय है।

सीतापुर। जिले की 88 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों का हर काम गांव में ही होगा। इसके लिए यहां पंचायत सचिवालय का निर्माण कराया जाएगा। ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक की तैनाती हो गई है। बावजूद इसके तमाम ग्राम पंचायतों में पंचायत सचिवालय न बनाए जाने से उनके बैठने और ग्रामीणों के कार्य होने में दिक्कत हो रही है। पंचायत राज विभाग की ओर से 88 ग्राम पंचायतों में पंचायत सचिवालय का निर्माण कराया जाएगा। इसमें जन सुविधा केंद्र भी संचालित होगा। ग्रामीणों को आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र घर बैठे मिलेंगे। लाइब्रेरी की सुविधा दी जाएगी। इसमें बच्चों के पढ़ने के लिए कॉमिक्स, परीक्षा की तैयारी के लिए किताबें और समाचार पत्र सुलभ रहेगा। कम्प्यूटर की सुविधा रहेगी। जिससे पंचायत सहायक की ओर से ग्रामीणों को जरूरी जानकारी देने के साथ अन्य कार्यों को आसानी से किया जा सकेगा।

Transcript Unavailable.

महमूदाबाद सीतापुर पेंट की दुकान में अचानक लगी आग । महमूदाबाद नगर के कोतवाली रोड पर स्थित पेंट की दुकान में देर रात्रि में आग लग गयी ,सुबह जब पैदल टहलने के लिए लोग सड़कों पर निकले तो दुकान से धुवां निकलता देख लोगों ने बोर्ड पर लिखे नंबर पर पेंट दुकान मालिक बलकरण वर्मा को फोन पर सूचना दी सूचना मिलते ही दुकान मालिक ने किसी तरह दुकान खोली तो देखा कि पेंट के डिब्बे जल चुके थे पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस पहुची तो आग पर काबू पा लिया गया था । दुकान मालिक से जानकारी की गई तो पता चला कि दुकान के अंदर बैटरी रखी थी जिससे वे लाइट जलाते थे उन्होंने बताया कि बैटरी का तार स्पार्क होने के कारण आग लग गयी जिससे उनकी दुकान का पेंट , दुकान में रखे बकायादारों के कागज , लगभग एक हजार रुपये की नगदी , बैटरा आदि सामान जल गया । जिसमें लगभग एक लाख रुपये के ऊपर का नुकसान होना बताया है ।

ख़बरें

Bal adhikar

उत्तर प्रदेश राज्य के पंचायत सुल्तानपुर के ग्राम विश्रामपुर से मोबाइल वाणी के माध्यम से चंद्रदीप बता रहें हैं की ग्राम रमवापुर से विश्रामपुर आने का रास्ता बहुत खराब है जिससे सभी ग्राम वासियों को आने-जाने में परेशानी होती है।