कुशीनगर में नवनियुक्त जॉइंट मजिस्ट्रेट अंकिता जैन यू पी यस सी 2020-21की टॉपर हैं, उनका AIR रैंक तीसरा था. हालांकि यह बड़ी सफलता उन्हें चौथे प्रयास में मिली थीं किन्तु दूसरे प्रयास में भी 270वां रैंक आने पर वें audit and Accounts services Mumbai में अपनी सेवा दी.गेट स्कोर के बेस पर वह DRDO में वैज्ञानिक भी थीं.मूल रूप से आगरा की रहने वाली अंकिता जैन दिल्ली टेक्निकल कॉलेज से कंप्यूटर साइंन्स में बी टेक हैं. इनकी बहन वैशाली जैन भी आईएएस हैं जबकि इनके पति अभिनव त्यागी आईपीएस हैं.

पडरौना,कुशीनगर।स्थानीय तहसील के भुजौली बसडीला मार्ग पुरी तरह क्षतिग्रस्त है।क्षेत्र के लोगो ने इसकी मरम्मत कराने की मांग किया है।

पडरौना,कुशीनगर।नेबुआ नौरंगिया थाना के देवतहा गांव के सरेह मे एक युवक का शव मिला है।बताया जा रहा है कि युवक महराजगंज जनपद का रहने वाला है। जो स्थानीय थाने के देवतहा क्षेत्र मे एक कार्यक्रम समारोह मे आया हुआ था।

:राष्ट्रीय मानसिक विकास खंड विशुनपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विशुनपुरा में शनिवार को स्वस्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मानसिक रोगियों को चिंहिंत कर उनके बीच फल वितरण किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि डा० एस0 एन0 त्रिपाठी जिला क्षय रोग अधिकारी ने फिता काटकर कार्यक्रम का उद्धघाटन किया।उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार मानसिक रोगियों के इलाज हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है। मानसिक रोगियों को इलाज के साथ ही साथ उन्हें पौष्टिक आहार देना बहुत जरुरी है। विशिष्ट अतिथि डा० आर डी कुशवाहा जिला कुष्ठ अधिकारी ने कहा कि मानसिक रोगी जिस परिवार में उस परिवार के मुखिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अपना रजिस्ट्रेशन करा लें।प्रभारी चिकित्सा अधिकारी इस दौरान 11 मानसिक रोगियों को फल का किट दिया गया।डॉ ०जीशान आलज में सभी का आभार ब्यक्त किया। इस मौके पर डा० हरिपाल विश्वकर्मा, डा ० रिजवान अंसारी, डा० राजकुमारी शाहू, डा० अंजुलता आर्या, चीफ फार्मासिस्ट अनुरुद्ध सिंह, सूर्य प्रताप सिंह आनंद तिवारी, बी0पी0एम0 दीपक कुमार, ध्रव शर्मा ,राकेश कुमार नेत्र सहायक,उमेश तिवारी ऐड्स परामर्शदाता,अमित वर्मा टीबी टैक्निसियम इत्यादि कर्मचारी उपस्थित थे।

नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में रायपुर ख़ास के रंगपुर में अवैध बालू खनन कर रही नाव  को टोडवाया गया। शनिवार को खनन अधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि रायपुर ख़ास के टोला रंगपुर के समीप बह रही छोटी गंडक नदी में अवैध बालू खनन नाव से किया जा रहा था जिसपर कार्रवाई करते हुए नाव को जेसीबी से तोड़वाया दिया गया है। उन्होंने बताया कि अवैध खनन पर अंकुश लगाने के क्षेत्र में जगह जगह दौरा कर जांच किया जा रहा है। मौके पर अवैध खनन कर रहे वाहनों सीज व नाव को तत्काल क्षतिग्रस्त और खनन माफियाओं पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किया जा रहा।

खेतो की बुआई के लिए है जरूरी पर मारे मारे फिर रहे किसान

कप्तानगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा कुस्महा टोला बेरवा की 70वर्षीय विधवा अपनी जमीन की कोरा बटवारा की माग को ले कर एस डी एम कोर्ट के बाहर बरामदे में  अनशन पर बैठ गई जिसकी भनक मिलते ही एसडीएम ने तत्परता दिखाते हुए माहिल के साथ राजस्व टीम को मौके पर जांच के लिए भेजा। शुक्रवार की सुबह पीड़ित विधवा  महिला असरफी देवी पत्नी स्व0 राजाराम शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे एस डी एम कोर्ट के बाहर  बरामदे में मांगो को लेकर जमीन के कागजात के साथ अनशन पर बैठ गई।एक घंटे बाद महिला के बैठने की जानकारी हुयी तो एसडीएम ने तत्परता दिखाते हुए महिला को बुलाया और राजस्व टीम गठित करते हुए महिला के साथ मौके पर भेज दिया। महिला का आरोप था की अंश निर्धारण होने के बाद कोरा बटवारा को ले कर एस डी एम ने लेखपाल को 14जुलाई को आदेश दिया था लेकिन लेखपाल द्वारा काम न करने के बाद पुनः एस डी एम से मिली तो 8अगस्त को कानूनगो को आदेश दिया गया लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ जिससे अजीज होकर मै यह अनशन पर बैठने का  निर्णय ली हूं। एसडीएम व्यास नारायण उमराव ने कहा की महिला की जितनी जमीन चाहिए वह पूरा है उसके जमीन के सामने सरकारी जमीन है उस जमीन को लेना चाह  रही है मौके पर  राजस्व टीम भेजी गई है जिसका समाधान हो जाएगा ।

पडरौना,कुशीनगर।नेबुआ नौरंगिया थाना के सिरसिया बुजुर्ग गांव मे संदिग्ध परिस्थितियों मे एक युवक की मौत हो गई।जिसमे मौके पर पहुची पुलिस शव को कब्जा मे लेकर कार्रवाई मे जुट गई है।

पडरौना व खड्डा तहसील क्षेत्र मे सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की सरकारी घोषणा कागजों में ही सिमट कर रह गई है। जिम्मेदारों की लापरवाही से हाईवे हो या गांव की सड़कें मरम्मत के अभाव में क्षतिग्रस्त हो गई हैं।    पडरौना छपवा एन.एच. 28 बी मार्ग पर सरपतही, सरगटिया,लक्ष्मीपुर आदि जगह-जगह चार से पांच फीट के गड्ढे इस कदर जानलेवा बन गए हैं कि तेज रफ्तार दो पहिया वाहन चालकों की जान तक जा सकती है।आरटीआई चौराहा व पिपरपाती से जाने वाली दो सड़के इन दिनो पूरी तरह बदहाल है।क्षेत्र के लोगो द्वारा अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से शिकायत के बाद भी कोई सुनने को तैयार नही है।सूरजनगर से मंसाछापर जाने वाली सड़क जगह जगह खतरनाक गड्ढा बनकर रह गया है,जिसपर चलना जान जोखिम मे डालने के बराबर है।

नेबुआ नौरंगिया थाना के अलग अलग दुर्घटना मे पांच लोगो की घायल होने की खबर है।घायलों का इलाज सीएचसी नेबुआ नौरंगिया से हुआ। नेबुआ नौरंगिया थाना के कोटवा नन्दनछपरा मार्ग पर शुक्रवार दोपहर को कोटवा के पास दो बाइको की आपस मे अनियंत्रित होकर भिड़ंत हो गई।जिसमे महाराजगंज जनपद के घुघली निवासी सूरज व नन्दनछपरा गांव निवासी बबलू व अफिज घायल हो गए।जिन्हे इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेबुआ नौरंगिया ले जाया गया जहां घायलो का इलाज जारी है।दूसरी घटना सरपतही के पास अज्ञात वाहन के ठोकर से बाइक सवार पडरौना निवासी रोहित व दीनदयाल घायल हो गए।ठोकर मारकर अज्ञात वाहन भागने मे सफल रहा।घायलों को इलाज के लिए राहगीरों ने पडरौना अस्पताल भेजवाया जहां से इलाज हुआ।