लखीमपुर शहर में यातायात पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एडवाइजरी की जारी नो एंट्री का समय सुबह 7 से रात के 9:00 बजे तक किया घोषित।

लखीमपुर खीरी। संकटा देवी चौकी के समीप लगे 11 हजार के हाइटेंशन लाइन के खंभे में एक अज्ञात ट्रक चालक ने टक्कर मार दी। सुबह चार बजे खंभा गिरने से संकटादेवी मोहल्ला, रानीगंज, गुड़मंडी स्टेशन के सामने कृष्णा टॉकीज की तरफ वाले पांच मोहल्लों की बिजली आपूर्ति शाम पांच बजे तक बहाल नहीं हो सकी।

लखीमपुर खीरी। खीरी थाने के दो युवकों ने कोर्ट के आदेश पर गांव के ही दो युवकों पर ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है।

लखीमपुर खीरी जिले में बाघ का आतंक थम नहीं रहा। बेलरायां उत्तर निघासन रेंज में बाघ ने एक युवक को मार डाला। इस साल जिले में बाघ के हमले से यह पांचवीं मौत है।

लखीमपुर खीरी/बांकेगंज। दुधवा के पर्यटन को विश्व स्तर पर प्रसिद्ध दिलाने की संभावनाओं का अध्ययन करने के लिए कई देशों का एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ दुधवा पहुंचा। यह अध्ययन दल दुधवा और कतर्निया घाट वन्यजीव प्रभाग में भ्रमण कर यहां की पर्यटन सुविधाओं और संभावनाओं का पता लगाएगा।

लखीमपुर खीरी। चीनी मिल चलने के साथ ही जिले में गन्ना भरे ओवरलोड वाहनों से हर रोज हादसे हो रहे हैं, दो से तीन लोग असमय काल के गाल में समा रहे हैं, लेकिन जिले में परिवहन विभाग इन पर कोई लगाम नहीं लगा सका है। हालात यह हैं कि आंकड़ों में ही 600 से ज्यादा अनफिट ट्रक सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं।

मैलानी/बांकेगंज। रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) के महाप्रबंधक विद्युत एसपी यादव ने बुधवार को पीलीभीत-माला के बीच चल रहे रेल विद्युतीकरण का निरीक्षण कर संबंधितों को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

बांकेगंज। दुधवा के सलूकापुर बेस कैंप में चारा कटर के रूप में तैनात जगरूप मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए। इस दौरान वनकर्मियों ने बेस कैंप में सम्मान समारोह आयोजित किया। इस दौरान वहां बिजनौर के नजीमाबाद जंगल से हाल ही लाई गई नन्ही हथिनी गौरी भी पहुंच गई। कभी वह कर्मचारी के कंथे पर सिर रखती तो कभी गोद में सिर रखने लगती।

लखीमपुर खीरी 10 नवंबर से सही समय पर उपस्थित के अलावा परिषदीय विद्यालय में प्रयोग होने वाले 12 रजिस्टरों का डिजिटल कारण होना था लेकिन अभी तक कई अध्यापकों ने टैबलेट ही इंस्टॉल नहीं कराए हैं वह रियल टाइम अटेंडेंस का का विरोध पहले से ही कर रहे हैं ऐसे में विभाग डिजिटल कारण अभियान को ही पलीता लगाया जा रहा है।

लखीमपुर खीरी ब्लाक कुंभी के परिषदीय स्कूलों के निरीक्षक के दौरान अवस्थाएं देखकर बीएसीए अध्यापकों को फटकार लगाई दो शिक्षकों को निलंबित करवा करने व 7 शिक्षकों का वेतन रोकने के निर्देश जारी किए हैं इसके अलावा 6 बीईओ का भी वेतन रोका गया है।