लखीमपुर खीरी सर्दी की शुरुआत आते ही रात गुजरने वाले मुसाफिरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ऐसे मुसाफिरों के लिए नगर पालिका ने ओवरब्रिज के नीचे 35 बेड का राम बसेरा बनाया है यहां पर रात्रि गुजरने वाले लोगों को बिना आधार कार्ड के एंट्री नहीं दी जाएगी इसके साथ ही सुरक्षा की दृष्टि के चलते सीसीटीवी और तीन कर्मचारियों की तैनाती की गई है।

लखीमपुर खीरी शहर की सड़कों पर मनमाने तरीके से दौड़ रहे हैं ई-रिक्शा पर रोकथाम का अभियान शुरू हो गया है यह अभियान एक सप्ताह चलेगा शुक्रवार की शाम कमियां मिलने पर 10 ई रिक्शा पर कार्रवाई की जाएगी चालकों को भी नसीहत दी जाएगी।

लखीमपुर खीरी। जिले के ग्रामीण रूटों पर रोडवेज बस संचालन की योजना सर्वे के बाद अब अधर में अटक गई है। डिपो से रिपोर्ट भेजे दो माह हो चुके हैं, अभी तक न तो मुख्यालय से स्वीकृति मिली और न ही संचालन की प्रक्रिया आगे बढ़ी है। लखीमपुर डिपो ने अक्तूबर में 254 किलोमीटर दूरी के 13 ग्रामीण रूटों का सर्वे का प्रस्ताव भेजा था। गोला डिपो ने भी सर्वे किया था। बस संचालन से दो लाख से अधिक की आबादी को सुविधा मिलेगी।

बेलरायां। ग्राम पंचायत भिडोरी के आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची। विधायक शशांक वर्मा ने लाभार्थी महिलाओं को प्रधानमंत्री आवास की चाबियां सौंपी। आवास की सौगात मिलने के बाद महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान देखी गई।

Transcript Unavailable.

देश के भ्रष्टाचार के खिलाफ हीरालाल धर्मशाला चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन राहुल गांधी का फूका पुतला।

नेपाल में वैसे तो बाग को देखकर सैलानियों की जिप्सियां रुक जाती है लेकिन शुक्रवार को एक भाग सैलानी को देखकर चिपक गया पेड़ के पीछे से काफी देर तक सैलानी को ताकता रहा बाद में जो झाड़ियां में घुसकर ओझल हो गया।

पलिया कला शहर की वीर रोड पर उसे समय हड़कंप मच गया जब एक बाइक रिपेयरिंग दुकान के पास भारत का सबसे जहरीला सांप निकल आया लोग इस अजगर बता रहे थे लेकिन मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सांप को रसल वाइपर बताया।

लखीमपुर खीरी बांकेगंज दुधवा टाइगर रिजर्व और पत्र को एक टूरिज्म में विस्तृत पहचान दिलाने के लिए अंतरराष्ट्रीय टूर ऑपरेटर का 15 सदस्यीय समूह इन दोनों दुधवा भ्रमण पर है भ्रमण के दौरान यहां के अनूठे प्रकृति सौंदर्य और समृद्ध जैव विविधता से बेहद प्रभावित है समूह को जंगल सफारी के दौरान कई बार-बार दिखे उन्होंने बताया कि दुधवा का इको टूरिज्म दुनिया भर के सैलानियों को आकर्षित करने में सक्षम है।

लखीमपुर खीरी गोरखपुर मैलानी (गोमती) एक्सप्रेस के लेट होने का सिलसिला जारी है बृहस्पतिवार को भी यह ट्रेन करीब 1.15 मिनट देरी से लखीमपुर पहुंची एक्सप्रेस की वजह से काकेशाहगंज स्पेशल पैसेंजर भी लेट हुई यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा।