हरदोई जिले के सवायजपुर के शकुंतला देवी इंटर कॉलेज में बीते शुक्रवार मोमोज खाने से चार छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई थी डॉक्टर ने फूड प्वाइजन की आशंका व्यक्त की थी जिसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश के बाद सोमवार को फूड इंस्पेक्टर ने कुछ ठेलों से मोमोज व फिंगर चिप्स नष्ट कराये फिर कुछ मिठाई की दुकानों पर सैंपल लिए इसी बीच फ्रूड इंस्पेक्टर के साथ कुछ लोगों ने भीड़ के साथ हमला कर दिया फ्रूड इंस्पेक्टर ने किसी भी मामले की जानकारी देने से इनकार कर दिया टीम के वाहन चालक ने बताया कुछ लोगों ने पहले मेरी गाड़ी की चाबी छीनने की कोशिश की जब हमने चाबी नहीं दी तो हमें बेरहमी से पीटा और अभद्रता की गई फिलहाल खाद विभाग की तरफ से अभी तक तहरीर सवाजपुर पुलिस को नहीं दी गई है पूरा मामला फ्रूड इंस्पेक्टर के बयान आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि उनके ड्राइवर को किसने पीटा और उनसे किसने अभद्रता की सवायजपुर कोतवाल दिनेश सिंह ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है मामला क्या है चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में देखेंगे उसके बाद जाचं मे दोषी होगा उस पर कार्यवाई की जायेगी

। हरदोई मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरु रानी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निदेशालय किया है कि अपने ब्लॉक की समस्त पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की स्थायी पात्रता सूची जिसमें पात्र अपात्र एवं केस रिमाण्ड किए लाभार्थियों का विवरण उनके नाम के संमुख अंकित हो ऐसे पंचायत भवनों पर सहज दृश्य स्थलों पर 20 अक्टूबर तक पेंट कराकर अनुपालन आख्या परियोजना निदेशक डी आर डी ए को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें

हरदोई जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सांण्डी रोड स्थित श्रवण देवी मंदिर का भ्रमण किया उन्होंने मंदिर के मुख्य पुजारी से मंदिर की व्यवस्थाओं की जानकारी ली तत्पश्रात उन्होंने मंदिर प्रागंण में स्थित सत्संग भवन तथा प्रहलाद कुण्ड का निरीक्षण किया तथा पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिये कि पहलाद कुंण्ड में आवश्यक मरम्मत का कार्य जल्द कराया जाए तथा कुण्ड में पानी भरने की व्यवस्था की जाये कुण्ड के आस पास आगन्तुकों के बैठने की पर्याप्त की जाये प्रागंण की साफ सफाई की व्यवस्था दुरूस्त रखी जाये इस अवसर पर जिला पर्यटन अधिकारी दीपांकर चौधरी एवं जिला सूचना अधिकारी आदि उपस्थित रहे

संडीला मे खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग हरदोई द्वारा जिलाधिकारी श्री मंगला प्रसाद सिंह के निर्देश के क्रम में नवरात्रि एवं दशहरा पर्व की दृष्टिगत सतीश कुमार, सहायक आयुक्त (खाद्य) ll के नेतृत्व एवं निर्देशन मे मो कलीम तिलुइया संडीला से एक सैंपल मखाना का , सुंदरलाल तिलुइया कला से एक सैंपल साबूदाना का व मो आरिफ तिलुइया संडीला से एक सैंपल मूंगफली दाना का संग्रहित किए गए ।इस तरह कुल 3 सैंपल संग्रहित किए गए जिने जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा जा रहा है ,जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी।साथ ही बेहंदर रोड स्थित जय मां काली केला प्लांट में लगभग 70 दर्जन सड़े केले नष्ट कराए गए इस कार्यवाही के दौरान सहायक आयुक्त खाद्य एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामकिशोर खाद्य सुरक्षा अधिकारी खुशीराम, अनिरुद्ध गंगवार अजीत सिंह मौजूद रहे

न्यू हाइटस स्कूल परिसर में खेल उत्सव का आयोजन किया गया विद्यार्थियों में विभिन्न खेल प्रतियोगिता में प्रतिभा कर स्थान प्राप्त किया प्रतियोगिता का शुभारंभ उप जिला अधिकारी ने किया

प्रदेश स्तर पर हुई समीक्षा में आयुष्मान कार्ड बनाने में हरदोई ने पहला स्थान हासिल किया जबकि दूसरे स्थान पर मुरादाबाद जनपद रहा आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शास्त्र विभाग का जिला प्रशासन की ओर से गांव में टीम भेजकर लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं

हरदोई युवा महोत्सव के लिए नृत्य व गायन का हुआ प्रथम ऑडिशन जिसमें दर्जनों प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा। गांधी मैदान प्रांगण में आयोजित ऑडिशन का शुभारंभ अतिथि गजानन सेवा समिति अध्यक्ष मनीष चतुर्वेदी एवं संयोजक अशोक कुमार सिंह लालू ने युवा महोत्सव के आयोजक मंडल के के साथ दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम व गणेश प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके शुभारंभ किया।

राजकीय हाई स्कूल के विद्यार्थियों को जल्द प्रयोग करने के लिए लैब और बैठने के लिए फर्नीचर उपलब्ध होगा बिहार की ओर से इस संबंध में प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रही है इससे इन विद्यालयों के विद्यार्थियों को लाभ होगा

जिले में आयुष्मान अभियान का आगाज 17 सितंबर को कराया गया था इसके तहत प्रत्येक शनिवार को जिले के 356 हेल्थ एंड वैलनेस केंद्र पर मेला लगेगा वहीं रविवार को 21 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेले आयोजन किया जाएगा

धान खरीद केंद्र पर किस नजर नहीं आ रहे हैं धान के लिए पंजीकरण 5400 से अधिक कराया गया मगर केंद्र तक मात्र 30 किसान ही पहुंचे वही मोटे अनाज के केंद्र की ओर किस रुख नहीं कर रहे