श्री नव दुर्गा पूजन समिति द्वारा आयोजित श्री नवदुर्गा पूजन पंडाल में द्वितीय दिवस सायंकालीन बेला में संरक्षक सुरेश चंद्र मिश्रा व महामंत्री बसन्त गुप्ता द्वारा भव्य आरती की गई।

बस स्टैंड पर जूनियर हाई स्कूल में मिड-डे मील में बन रहे भोजन को डीएम ने छात्र-छात्राओं के साथ खाया।

संविलियन विद्यालय लच्छीपुर में संकुल बेठक का आयोजन

कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से मेला देखने के लिए गई किशोरी को एक युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया।

कोतवाली बेनीगंज क्षेत्र के एक गांव स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में नशेड़ी ने खूब जमकर काटा हंगामा।जब प्रधानचार्य ने मना किया तो शराबी ने विद्यालय में लगी खिड़कियों को तोड़कर जान से मारने की दी धमकी देकर वहां से भाग गया।पुलिस ने पीड़ित प्रधानाचार्या की तहरीर पर शराबी युवक पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संडीला विधानसभा 161 संडीला भाग संख्या 1 से 243 तक के सुपरवाइजर संबंधित बीएलओ के साथ संडीला की उप जिलाधिकारी तान्या सिंह के द्वारा समस्त सुपरवाइजर बीएलओ की बैठक की गई बैठक में सभी को सख्त निदेश दिए गए निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही क्षमा नहीं की जाएगी लापरवाह बीएलओ पर कार्रवाई होगी

हरदोई मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत जिले में वाडो में घर-घर से अमृत कलश में संग्रहित किए गए एक मुट्ठी मिट्टी अथवा एक चुटकी अक्षत को मंगलवार को नगर पालिका परिषद परिसर स्थित कमांण्ड सेटर मैं नितिन अग्रवाल राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार आबकारी एवं मघ निषेध की मौजूदगी मे संकलित किए जाएंगे यह जानकारी नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सुखसागर मिश्रा मधु ने दी है

*#कछौना(हरदोई):* एक सप्ताह पूर्व छात्रा मेहजली बानो को घर में सोते समय सर्प ने काट लिया था, जिसका इलाज लखनऊ के ट्रामा सेंटर में चल रहा था। रविवार को इलाज के दौरान मेडिकल कालेज लखनऊ में सर्पदंश से पीड़ित छात्रा का निधन हो गया। इस घटना से परिजनों, विद्यालय के शिक्षकों, छात्र-छात्राओं में शोक की लहर दौड़ गई। मिली जानकारी के अनुसार कछौना कस्बे के मोहल्ला सदर बाजार निवासी मो० हुसैन की पुत्री मेहजली बानो एक सप्ताह पूर्व घर में बिस्तर पर सो रही थी। इसी बीच उसे सर्प ने काट लिया, सर्पदंश से पीड़ित छात्रा को परिजनों ने आनन फानन में कछौना सीएचसी में भर्ती कराया, जहां पर हालत गम्भीर होने पर डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया। वहां से डॉक्टर ने ट्रॉमा सेंटर मेडिकल कालेज रिफर कर दिया, जहां पर एक सप्ताह तक डॉक्टरों ने इलाज किया। रविवार को इलाज के दौरान छात्रा का निधन हो गया। इस घटना से परिजनों के ऊपर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा। परिजनों के लाख प्रयास के बावजूद बिटिया को नहीं बचा पाए। परिजनों की सतर्कता के बावजूद आखिर स्वास्थ्य विभाग की किस चूक से बिटिया को नही बचाया जा सका। परिजनों ने जागरुकता का परिचय देते हुये तत्काल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था। मृतक बिटिया/छात्रा कक्षा-9 श्री जानकी प्रसाद इण्टर कॉलेज कछौना पतसेनी हरदोई की छात्रा थी। राजस्व विभाग की टीम ने जांच कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दी है। जिससे परिजनों को दैवीय आपदा के तहत सहायता मिल सके। रिश्तेदार, पड़ोसी, विद्यालय प्रबंधक डॉ० शिवराज सिंह पटेल ने घर पहुंच कर परिजनों को इस दुःख की घड़ी में ढाढ़स बंधाया।

हरदोई थाना क्षेत्र बधौली के अंतर्गत ग्राम सभा कुइयां के मजरा गदनपुर निवासी लल्लू साहित सैकड़ों ग्रामीणों ने थाने मे लिखित दिए गए शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि गांव के ही अनीश खान रईस खान चिरखा आदि ने अपनी दबंगई दिखाते हुए 70 वष पुराने पथरी बाबा के देवस्थान के चबूतरे को तोड़कर अपने खेत मे मिला लिया बीते कुछ वर्षों पर पहले यहां पर मेला भी लगता था जिससे पूरे गांव की आस्था जुड़ी हुई है ग्रामीण अनुज राजेंद्र मीरा लालता रामकुमार राम भरोसे गया प्रसाद आदि में आकौश है सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस इस बारे में थाना अध्यक्ष भावना भारद्वाज ने बताया मामला संज्ञान में आया है जाचं कर कार्यवाई की जाएगी।

हरदोई मुख चिकित्सा अधिकारी ने बताया है कि जिला स्वास्थ्य शासी निकाय एवं जिला टास्क फोर्स प्रतिरक्षण की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 18 अक्टूबर 2023 को अपरान्ह 3:00 बजे से कलेक्टर सभागार में आहूत की गई है उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों से अनुरोध किया है कि उक्त बैठक हेतु नियत तिथि व समय पर प्रतिभाग करने का कष्ट करें..