Transcript Unavailable.

गोरखपुर। गुलरिहा पुलिस ने चोरी के 02 मंगलसूत्र, 01 चैन व 03 मोबाइल के साथ 3 वांछित अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है। अभियुक्ता पूजा पत्नी मिठ्ठू हरिजन ग्राम गणथौली थाना बड़हलगंज, संध्या देवी पत्नी विरजू हरिजन निवासी गणथौली थाना बड़हलगंज और सोनी पत्नी स्व0 पप्पू हरिजन ग्राम राऊतपार मझगावा थाना गगहा को चोरी के 02 मंगलसूत्र मय लॉकेट, 01 चैन व 03 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया।

तहसील में आयोजित समाधान दिवस में कुल 33 फरियादी पहुंचे किंतु किसी मामले का निस्तारण नहीं हो सका। खजनी गोरखपुर।। दिवस परिवर्तन के कारण मंगलवार को आयोजित फरवरी माह के आखिरी तहसील समाधान दिवस में फरियादियों की संख्या बेहद कम रही। अध्यक्षता कर रहे उप जिलाधिकारी राजू कुमार के समक्ष कुल 33 फरियादी अपनी समस्याएं लेकर प्रस्तुत हुए, किंतु मौके पर किसी भी समस्या का समाधान नहीं किया जा सका। एसडीएम के साथ दिवस प्रभारी तहसीलदार दीपक कुमार गुप्ता नायब तहसीलदार रामसूरज प्रसाद एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सभी मामले राजस्व विवादों से संबंधित पाए गए, जिनमें जांच और कार्रवाई का आदेश दिया गया। शासनादेश के अनुसार हर माह के तीसरे शनिवार को आयोजित होने वाला तहसील दिवस इस बार उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के कारण इस बार शनिवार के बाजाय मंगलवार को कर दिया गया था।

दर्जनों की संख्या में आक्रोशित युवाओं ने खजनी कस्बे में नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस भर्ती में पेपर लीक होने का आरोप। खजनी गोरखपुर।। थाने के समीप मुख्य तिराहे पर पहुंचे आक्रोशित युवाओं ने पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक होने और धांधली का आरोप लगाते हुए उग्र विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश सरकार एवं सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारे लगाते हुए दर्जनों युवाओं ने कस्बे में घूम कर नारेबाजी करते हुए। मुख्य तिराहे पर धरना प्रदर्शन करने बैठ गए। मौके पर पहुंचे एसएसआई मनोज कुमार पांडेय और थानाध्यक्ष गौरव आर कन्नौजिया ने युवकों को समझा बुझाकर शांत कराया तथा उनसे लिखित शिकायत दर्ज कराने की मांग करते हुए कहा कि आप लोगों की शिकायत से प्रदेश शासन को अवगत करा दिया जाएगा। पुलिस के समझाने पर युवकों ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया और प्रार्थना पत्र दिए बिना ही चले गए।

परीक्षा देने जा रही युवती से छेड़खानी,उलहना देने पहुंची बहन का सर फोड़ा। खजनी गोरखपुर।। थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली युवती गोरखपुर विश्वविद्यालय में परीक्षा देने जा रही थी।आरोप है कि कस्बा संग्रामपुर उनवल के निवासी आशीष पुत्र स्वर्गीय ओमप्रकाश उससे छेड़खानी करने लगे और अश्लील गंदी बातें करने लगे छेड़खानी से परेशान युवती सब कुछ बर्दाश्त कर के परीक्षा देने चली गई। परिवारीजनों को मामले की जानकारी होने के बाद इसकी शिकायत युवक के परिजन से की तो नाराज युवक ने युवती की दूसरी बहन के सर में ईंट मारकर उसे लहुलुहान कर दिया। युवती के पिता की तहरीर पर खजनी पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

खजनी के जाखां इंटरकॉलेज में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य मंच का गठन हुआ। खजनी गोरखपुर।। ब्लॉक क्षेत्र के जाखां गांव में स्थित इंटरमीडिएट कॉलेज में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य मंच का गठन किया गया। जिसमें उपस्थित इंटरकॉलेज के सभी विद्यार्थियों को स्वास्थ्य रक्षा और विभिन्न प्रकार की बिमारियों से बचाव के लिए अपनाए जाने वाले सभी उपायों की विस्तार सहित जानकारियां दी गईं। इस दौरान इंटरकाॅलेज में आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार दिव्यांश सिंह,द्वितीय पुरस्कार कुमकुम को और तृतीय पुरस्कार शालिनी यादव को दिया गया। साथ ही अन्य 10 बच्चों को अतिरिक्त सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान खजनी पीएचसी के आरबीएसके टीम के नोडल प्रभारी डाक्टर त्रिवेणी कुमार द्विवेदी डॉ.सी.बी. यादव,विकास कुमार,विजय,सुबेश राय एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश चंद्र सिंह,पवन यादव, देवनारायण यादव सरोज कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

आज खजनी तहसील के अभिलेखों की गोरखपुर मंडल के अपर आयुक्त ने जांच की खजनी गोरखपुर।। गोरखपुर मंडल के अपर आयुक्त हरिओम शर्मा ने मंगलवार को जिले की सबसे बड़ी खजनी तहसील का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी अधीनस्थों को आवश्यक विभागीय दिशा निर्देश दिए। गोरखपुर मंडल के अपर आयुक्त हरिओम शर्मा ने मंगलवार को पुर्वाह्न 11 बजे के बाद खजनी तहसील के निरीक्षण के लिए पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने तहसील में पत्रावलियों के समुचित रखरखाव पर भी टिप्पणी की। अपर आयुक्त हरिओम शर्मा ने अपराह्न करीब 2.55 बजे तक खजनी तहसील परिसर में रूक कर परिसर और सभी कार्यालयों की साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने एसडीएम न्यायालय, एसडीएम न्यायिक कोर्ट, तहसीलदार न्यायालय,नायब तहसीलदार न्यायालय,भूलेख अभिलेखागार, संग्रह कार्यालय एवं अभिलेखागार, भूलेख कंप्यूटर,नजारत आदि सभी विभागों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तहसील मुख्यालय से सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की सिलसिलेवार पड़ताल की और जानकारियां लीं। उन्होंने धारा 24, धारा 116, धारा 80, धारा 34, धारा 38(1) आदि की पत्रावलियों का भी गहनता से अवलोकन किया। साथ ही जनसमस्याओं के प्रभावी निस्तारण की स्थिति पर चिंता जताते हुए उनकी लंबित सूची पर उप जिलाधिकारी राजू कुमार को शीघ्र और पारदर्शिता पूर्ण समाधान कराने के लिए सख्त निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सभी अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अपर आयुक्त के निरीक्षण के दौरान एसडीएम राजू कुमार,तहसीलदार दीपक कुमार गुप्ता, नायब तहसीलदार खजनी व सिकरीगंज रामसूरज प्रसाद क्षेत्राधिकारी खजनी ओंकार दत्त तिवारी तथा तहसील के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। इस पूर्व अपर आयुक्त के तहसील में पहुंचते ही एसडीएम के नेतृत्व में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनका स्वागत अभिवादन किया।

स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवो में भेजी गई टीम। खजनी गोरखपुर।। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 में चार आईईसी (इन्फार्मेशन,एजूकेशन और कम्यूनिकेशन) अर्थात सूचना, शिक्षा और संचार कार्यक्रमों के माध्यम से विकास खण्ड खजनी के सभी राजस्व ग्राम पंचायतो में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से ओडीएफ की स्थिति बनाए रखने के लिए जैसे-स्वच्छता मेला, नुक्कड़ नाटक,आईईसी,पेयजल एवं स्वच्छता समिति की नियमित बैठकें करने एवं आभिमूखीकरण कार्यक्रमों का आयोजन करने के लिए। ब्लॉक मुख्यालय से टीम को रवाना किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खण्ड विकास अधिकारी रमेश शुम्ला तथा सहायक विकास अधिकारी(पंचायत) राजीव दुबे एवं ब्लॉक के अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति में टीमों को हरी झण्डी दिखाकर विकास खण्ड खजनी के सभी राजस्व ग्राम पंचायतो के लिए रवाना किया गया। कार्यक्रम की व्यवस्था देख रहे इन्फोटेक सॉल्यूशन के अजय कुमार ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य जन-जागरूकता के द्वारा गांवों में पहुंच कर लोगों को समग्र स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। इस दौरान डीसीपी सक्षम प्रताप सिंह सहयोगी नीरज जायसवाल,जय वर्मा,विपुल मुख्य प्रशिक्षक परविन्द सिंह,रवि प्रकाश सहित टीम के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

लूट के दो आरोपितों को पकड़ कर पब्लिक ने खजनी पुलिस को सौंपा खजनी गोरखपुर।। थाना क्षेत्र के छपियां गांव के निवासी पशु बाजार छपियां के प्रबंधक स्वर्गीय राम अचल सिंह के पुत्र अनिल कुमार सिंह बीती शाम पशु बाजार बंद होने के बाद अपनी जेब में नकद 15 हजार रुपए ले कर ईंट भठ्ठे पर जा रहे थे। अचानक ओवर ब्रिज हाईवे के पास 2 बाइक सवार 4 लोगों में पिछली बाइक पर सवार व्यक्ति अपने हांथ में पिठ्ठू बैग ले कर खड़ा था। उसने पूछा कि क्या यह बैग आप का है क्या इसमें पैसे हैं। यह सुनते ही अनिल सिंह ने घबराहट में अपने कुर्ते की जेब चेक करने लगे इतने में दूसरे व्यक्ति ने उनकी जेब से पूरा पैसा जबरन निकाल लिया और बाइक लेकर भागने लगा। किंतु अनिल सिंह के द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर आ गए। इस बीच मौका मिलते ही पहली बाइक पर सवार दो लोग भाग निकले किंतु दूसरी बाइक वाला जिसने रुपए निकाले थे, वो घबराकर गिर गया लोगों ने उसे पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति का नाम पूछने पर उसकी शिनाख्त लालडिग्गी थाना राजघाट निवासी सुरेश डोम के पुत्र अर्जुन तथा दूसरा व्यक्ति जिसने बैग लिया था। उसकी पहचान सचिन डोम के पुत्र दीपू कुमार निवासी रामनगर थाना रामनगर पश्चिमी चंपारण बेतिया बिहार का बताया तथा पूछने पर यह भी बताया कि जो भागे हैं उनमें एक का नाम धर्म डोम है पर दूसरे ने नाम नहीं बताया। घटना की सूचना खजनी पुलिस को दिए जाने पर पकड़ी गई बाइक नंबर यूपी 53 ईयू 2365 है। वही खजनी पुलिस ने दोनों पकड़े गये छीनैती को धारा 392, और 411 में चालान कर जेल भेज दिया गया है।

प्रेम प्रपंच में हुई थी बेलघाट में विवाहिता की मौत,पति करना चाहता था प्रेमिका से दूसरी शादी। पुलिस ने मृतका के पति,श्वसुर व सास को जेल भेजा। बेलघाट खजनी गोरखपुर।। बेलघाट थाना क्षेत्र के चौतरा तिवारी गांव में बीते रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता सुमन 27 वर्ष पत्नी विक्रम शर्मा की मौत हो गई थी। मृतका के पिता ने तहरीर देकर ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया था। बताया जाता है कि विक्रम शर्मा अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता। पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर आरोपितों को सिकंजे में ले लिया। थानाध्यक्ष बेलघाट अवधेश चंद मिश्रा ने बताया कि मृतका के पति विक्रम शर्मा ससुर जिएलाल शर्मा और सास गुड्डी शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतका के पिता ने बताया था कि उनकी लड़की सुमन के पति विक्रम के मोबाइल पर 3 महीने पहले प्रेमिका का फोन आ रहा था। पति के घर में होने पर सुमन ने उनकी बातों को सुन लिया था। जिसकी जानकारी उसने मायके वालों की दी थी। मृतका के पिता ने बेटी की मौत पर बिलखते हुए बताया बताया कि विक्रम अपनी प्रेमिका से शादी करने की बात कह कर सुमन को छोड़ने की धमकी देता था और सुमन को बेरहमी से मार कर उसकी हत्या कर दी गई है।