उत्तर प्रदेश राज्य के वाराणसी जिले से हमारे श्रोता जानकारी दे रहे हैं की,वाराणसी जिला में विंडो ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वहां से स्वच्छता अभियान की आशा बहुएं गांव में जाकर स्वच्छता के बारे में समझ रही है लेकिन गांव में अभी तक देखा जाए तो ऐसे ही सब पड़े हैं जैसे कि ना तो गलत पहनना और नहीं नाली की व्यवस्था है जबकि पानी बहता है जिस बीमारी होती है और गड्ढा खान के बर्तन धोते हैं उसका भी अपनी उसी में जमा रहता है तो यह सब सुधर नहीं हो पा रहा है तो किस लिए इसलिए माना जाए की स्वच्छता अभियान चला रहा है चला जा रहा है जो वह जमीनी स्तर पर कोई फर्क पड़ता है