एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने एक नाबालिग लड़के को जोरदार टक्कर मार दी । लखनऊ ट्रैक के ट्रॉमा सेंटर में लड़के की हालत गंभीर बनी हुई है । आपको बता दें कि गुरुवार दोपहर को , महमूदाबाद चौराहों के पास सिधौली महमूदाबाद रोड पर , गलत जगह से । एक तेरह वर्षीय नाबालिग लड़का एक आने वाले बाइक सवार से घायल हो गया । गंभीर रूप से घायल लड़के को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है । जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 2 बजे के बाद अंशु पुत्र विनोदरास्तोगी संतनगर पूर्व का एक निवासी पैदल घर जा रहा था कि महमूदाबाद चौराहे पर सिधौली महमूदाबाद रोड पर एक शराब की दुकान के पास गलत दिशा से आ रहे एक बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी ।