मेंहदावल विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी द्वारा अपने पैतृक निवास स्थान पर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के साथ ही उसके निदान के लिए जनसेवा केंद्र का निर्माण करवाया गया। जिससे ग्रामीणों को सुविधाएं मिल सके। मेंहदावल विधानसभा के उत्तरी कछार में स्थित बेलौली गांव विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी का पैतृक निवास स्थान है। जहाँ पर बुधवार को जनसेवा केंद्र का उद्घाटन विधिवत पूजन अर्चन के साथ ही फीता काटकर किया गया। इस कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि मेरे द्वारा लगातार क्षेत्र के लोगों के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। क्षेत्र की समस्या को लगातार दूर किया जा रहा है। केंद्र व प्रदेश की सरकार क्षेत्र के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है। शासन की योजनाओं से गरीब, किसान, महिला आदि समाज के सभी वर्गों का विकास हो रहा है। इसके साथ ही कहा कि इस जनसेवा केंद्र का उद्घाटन होने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को काफी सहूलियत होगी। अपनी समस्याओं को लोग मुझ तक आसानी से पहुचा देंगे। जिससे उनकी समस्याओं का निदान होगा। इसके साथ ही सभी योजनाओं के लिए ऑनलाइन आदि का कार्य भी होगा। इस तरह से अनेको बातो को कहा गया। इस अवसर पर विधायक अनिल त्रिपाठी, रामसुभग दुबे, सोहन सिंह, दिवाकर सिंह, आदित्य त्रिपाठी, दिवाकर त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे।