चन्दौली पुलिस द्वारा अवैध शराब/मादक पदार्थ एवं पशु तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी थाना सकलडीहा पुलिस द्वारा मैजिक माल वाहन में क्रूरता पूर्वक लादकर वध हेतु ले जाये जा रहे कुल 08 राशि गोवंश बरामद थाना सकलडीहा पुलिस टीम को भोजापुर क्रासिंग के पास से मिली सफलता डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन में, विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सदर के निकट पर्यवेक्षण में रघुराज, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के गहन पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराध की रोकथाम एवं गौ तस्करी के विरुद्ध अंकुश लगाये जाने हेतु अभियान के क्रम में को सूचना मिली की एक मैजिक वाहन में गोतस्कर गोवंशो को लादकर भोजापुर की तरफ से आ रहे है जो बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल पण्डुआ वध हेतु ले जा रहे है। इस सूचना पर भोजापुर क्रासिंग के पास वाहनों की सघन चेकिंग की जाने लगी समय करीब 10.50 बजे एक अदद मैजिक वाहन UP 65 MT 3314 भोजापुर की तरफ से आती हुयी दिखाई दी पुलिस की चेकिंग होता देख गोतस्कर 50 मीटर पहले ही मैजिक वाहन खड़ी कर भाग गये। मैजिक वाहन का निरीक्षण किया गया तो ढाले में 08 राशि गोवंश बरामद हुये जिसे रस्सी से बेरहमी पूर्वक गर्दन व मुंह बांधे गये थे जिससे गोवंश हाफ रहे थे। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-31/2024 धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम बनाम 1.वाहन चालक नाम पता अज्ञात 2.वाहन स्वामी मैजिक वाहन सं0 UP 65 MT 3314 पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।