पुलिस अधीक्षक चंदौली ड्यूटी में तैनात सभी पुलिसकर्मियों के लिए निर्देश चन्दौली। जनपद चन्दौली में 17 और 18 फरवरी को हो रही पुलिस आरक्षी पदों पर भर्ती परीक्षाएं को लेकर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं। परीक्षा के दौरान कई बार परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर तक पहुंचने के लिए काफी जद्दोजहद करते हुए देखा गया है। रेलवे स्टेशन से बस अड्डे तक व्यवस्था, रोड़ पर काफी संख्या में भीड़ रहती है। परीक्षार्थियों में बड़ी संख्या जिले के अभ्यर्थियों की है। इस लिहाज से रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर ज्यादा भीड़ नहीं जुटेगी। फिर भी एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है जो व्यवस्था बनाने का काम करेंगे तथा परीक्षार्थियों का हर संभव मदद करेगी । परीक्षा केंद्र वाले प्रत्येक मार्ग पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है जो जाम से निपटने का काम करेगी। यदि किसी भी परीक्षार्थी को यदि किसी प्रकार की असुविधा हो रही हो जैसे अभ्यर्थी ट्रैफिक की समस्या या परिवहन का साधन न मिलने या केंद्र के पते की जानकारी के अभाव या समय की वजह से केंद्र पर समय से पहुंचने में कठिनाई महसूस कर रहा हो तो डॉ0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली ने फील्ड में उपस्थित सभी पुलिसकर्मी को निर्देश दिया है कि यदि किसी भी परीक्षार्थी को यदि किसी प्रकार की असुविधा हो रही है तो फील्ड में उपस्थित सभी पुलिसकर्मी पता चलते ही ऐसे अभ्यर्थी की हर संभव मदद कर समय से उसे परीक्षा केंद्र पहुंचने में सहायता करेंगे !