अपराधियों एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले हर तत्व के विरुद्ध चन्दौली पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई जारी थाना चकिया पुलिस टीम द्वारा दिनांक 12.02.2024 को चकिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत हुई चोरी की घटना का किया सफल अनावरण चकिया पुलिस टीम द्वारा चोरी करने वाले 02 अभियुक्तों को बनरसिया माइनर के पास से किया गिरफ्तार 02 अवैध तमंचा, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व चोरी के 20000/- रुपये तथा चोरी में प्रयुक्त औजार के साथ किया गिरफ्तार डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन में व अनिल कुमार यादव, अपर पुलिस अधीक्षक (आप.) के आदेशानुसार चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन, अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण, मादक पदार्थो की रोकथाम, वांछित/वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आशुतोष, क्षेत्राधिकारी चकिया के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार द्वारा गठित टीम ने बनरसिया माइनर के पास से पूर्व मे दिनांक 12.02.2024 को थाना चकिया क्षेत्र अन्तर्गत अज्ञात चोरो द्वारा किये गये वारदात को चकिया पुलिस ने अनावरण करते हुये दो अभियुक्तगणों 1. रवि मौर्या पुत्र हरिद्वार मौर्या निवासी ग्राम सरैया थाना चकिया जिला चन्दौली 2. विकास कुमार उर्फ विजय पुत्र लड्डू निवासी ग्राम भटपुरवा गांधीनगर थाना चकिया जनपद चन्दौली को दो अदद तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व चोरी के 20000 रुपये (बीस हजार रु0) व चोरी में प्रयुक्त औजार के साथ समय 11.10 बजे के साथ गिरफ्तारी/बरामदगी की गयी । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 23/2024 धारा 380/457 भादवि पंजीकृत है। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगणो के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना कारित करने का तरीका/पूछताछ विवरण पूछताछ करने पर पकड़े गये अभियुक्तगणो द्वारा अपनी गलती की माफी मांगते हुए बता रहे है कि सरैया मे स्थित जयप्रकाश जायसवाल के दुकान मे दिनांक 11/12.02.24 की रात मे लगभग 2.30 बजे दुकान के पीछे बगल मे निर्माणाधीन मकान से सीढ़ी लेकर छत पर चढ़कर खिड़की से अन्दर आकर नीचे बन्द दरवाजे के बेलन को पिलास व पेचकस के सहारे खोलकर दुकान के अन्दर प्रवेश किये थे। सबसे पहले दुकान मे चल रहे सी.सी.टी.वी. कैमरो के तार को खींचकर कैमरा बन्द कर दिया गया तथा दुकान के काउन्टर को तोड़कर राड से उसमें रखे नगदी करीब 40000/- रू0 निकालकर हम लोगो ने ले लिया तथा पीछे के दरवाजे को खोलकर हम लोग बाहर निकलकर तो खेत के रास्ते होते हुए नहर के पास स्थित हनुमान मंदिर के पास बैठकर पैसों का बराबर-बराबर बँटवारा कर लिये तथा घर के पीछे स्थित सरसों के खेत में पिलास व पेंचकस व दरवाजे के बेलन को हम लोगो ने फेंक दिया था आज हम लोग गिरफ्तारी से बचने के लिये जा रहे थे कि आप लोगो के द्वारा पकड़ लिया गया।