चोरी के दौरान जानलेवा हमला करने व महिला सम्बन्धी अपराध में संलिप्तता पर किया गया था जिला बदर सकलडीहा पुलिस ने ग्राम तेनुवट से जिला बदर अपराधी को किया गया गिरफ्तार डा0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन में, विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक सदर के निकट पर्यवेक्षण में, रघुराज क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के गहन पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक सकलडीहा राजीव कुमार सिंह मय हमराही कर्म0गण के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील था कि सूचना मिली कि जिला बदर अभियुक्त अनिल राय पुत्र सुदर्शन राय निवासी ग्राम तेनुवट थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली क्षेत्र में घूम रहा है आम जनमानस को डरा धमका रहा है उपरोक्त अभियुक्त को अपर जिला मजिस्ट्रेट(न्यायिक) चन्दौली को छः माह के लिए जिला बदर की कार्यवाही की गयी थी। दिनांक 10.02.2024 को नोटिस जरिये बजातखास तामिल कराकर हिदायत दिया गया था कि छः माह तक जनपद की सीमा से बाहर रहे किन्तु अभियुक्त द्वारा उक्त आदेश का अवहेलना कर थाना क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियो में सक्रिय था. जिसे दिनांक 12.02.2024 को समय 22.30 बजे ग्राम तेनुवट थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली से गिरफ्तार किया गया। जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-28/2024 धारा 10 उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1970 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।