रायबरेली,14 फरवरी को मनाए जाने वाले बसंत पंचमी के अवसर पर आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना रायबरेली के वर्कर क्लब में सरस्वती पूजन समिति के बैनर तले चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा एक से कक्षा 9 तक के लगभग 300 बच्चों ने प्रतिभाग किया। बच्चों को तीन ग्रुपों में बांटा गया जिसमें कक्षा एक से तीन तक के बच्चों को "कार्टून कैरेक्टर" विषय पर, कक्षा 4 से 6 तक के बच्चों को "हमारा भारत" विषय पर तथा कक्षा 7 से 9 तक के बच्चों को "हमारा एमसीएफ" या "भारतीय रेल" विषय पर चित्रकला के माध्यम से अपना प्रदर्शन करना था। इस प्रतियोगिता में एमसीएफ कर्मियों के बच्चों ने अपने-अपने विषयों पर खूबसूरत चित्र बनाकर उसमें रंग भरे। प्रतियोगिता का परिणाम 14 फरवरी को बसंत पंचमी के दिन घोषित किया जाएगा जिसमें मेधावियों को चीफ गेस्ट द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा। चित्रकला प्रतियोगिता के आयोजन में सरस्वती पूजन समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे जिसमें आरेडिका के जनसंपर्क अधिकारी अनिल श्रीवास्तव, मनोज कुमार, आशीष श्रीवास्तव, बलबीर, तन्मय, नरेंद्र कुमार संतोष कुमार, पवन, विश्वेश्वर, राजेश कुमार, कैलाश गुप्ता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सरस्वती पूजा समिति की ओर से सभी बच्चों को प्रतियोगिता बाद चॉकलेट, चिप्स, बिस्कुट, पानी आदि दिया गया।