चकिया नगर स्थित सिटी मान्टेसरी स्कूल का वार्षिकोत्सव एक पैलेस मे संम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि चकिया चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव व बिशिष्ट अतिथि चकिया क्षेत्राधिकारी आशुतोष रहे तथा स्कूल के नौनिहालों के द्वारा बिभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे कोरोना काल पर आधारित कक्षा पांच के छात्रों के द्वारा कौमिक नाटक की प्रस्तुति सिद्धांत सिंह व दिव्यांश सिंह मुख्य कलाकार रहे जिसके लेखक बिमलेश शाह रहे इस दौरान चकिया चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने स्कूल के बच्चों के कार्यक्रम की सराहना की इस दौरान बच्चों के द्वारा लगभग बीस कार्यक्रम की प्रस्तुत किये वही बच्चों के अभिभावकों के द्वारा कार्यक्रम मे बच्चों को कार्यक्रम की जमकर सराहना करते हुए तालियां बचाते हुए बच्चो को उत्साह बढाया कार्यक्रम की अध्यक्षता सुधाकर मौर्य ने किया इस दौरान सिटी मान्टेसरी के प्रबन्धक अतिउल्ला व आंटी समेत शीतला राय कैलाश जायसवाल मंगला राय प्रमुख रुप से शामिल रहे कार्यक्रम का संचालन स्कूल के टीचर सत्यदेव पाठक व राजकुमार के द्वारा किया गया।व अफरोज खान कार्यक्रम पर बराबर नजर बनाये रहें।