ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता तहसील स्तरीय अण्डर-18 एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारम्भ ललितपुर। वर्ष 2023-24 में ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता के अन्तर्गत तहसील-सदर स्तर पर तहसील स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारम्भ स्पोर्ट्स स्टेडियम पर किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण का सीडीओ/नोडल अधिकारी के.के.पाण्डेय ने स्वागत किया। मुख्य अतिथि व नोडल अधिकारी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्र्यापण कर प्रतियोगिता आरम्भ की विधिवत घोषणा की गयी। एथलेटिक्स प्रशिक्षक रविन्द्र कुमार व क्रिकेट प्रशिक्षक अजरूद्दीन ने मुख्य अतिथि व नोडल अधिकारी को बैज अलंकृत कर अभिवादन किया। प्रतियोगिता में अण्डर-18 बालक-बालिका, एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, वालीवाल का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में 100 मीटर रेस बालिका वर्ग में के.आई.सी. बिरधा की खुशी राजा प्रथम, नगर पंचायत जीआईसी की ममता कुशवाहा द्वितीय एवं पब्लिक स्कूल की ऊषा देवी तृतीय रहीं। खो-खो में बालक वर्ग से के.आई.सी.बिरधा व शांतिनाथ इं.कां.सीरोंनजी ने फाइनल में प्रवेश किया। बालिका वर्ग से स्पोर्टस स्टेडियम व शान्तिनाथ इं.कां. सीरोंनजी ने भी फाइनल में प्रवेश किया। कबड्डी में बालिका वर्ग से जीजीआईसी व स्पोर्टस स्टेडियम और बालक वर्ग से के.आई.सी. बिरधा व जीआईसी ने फाइनल में प्रवेश किया। बॉलीवाल में बालक वर्ग से माया ज्ञानोदय संस्कार एकेडमी व के.आई.सी. बिरधा और बालिका वर्ग से पब्लिक स्कूल व स्पोर्टस स्टेडियम ने फाइनल में प्रवेश किया। निर्णायक मण्डल में जर्नादन शुक्ला, मनोज विश्वकर्मा, अभिषेक कुमार, दिव्या रिछारिया, सुनील राजपूत, देवेन्द्र कुमार, जितेन्द्र यादव, आनंद रिछारिया, नितेश राज, आरिफ, रविन्द्र कुमार, अजरूद्दीन व अंकुर सहरावत रहे। अन्त में क्रीड़ा अधिकारी ने आभार जताया। इस दौरान आशीष वर्मा, रविन्द्र एथलेटिक्स प्रशिक्षक, सुनील कुमार रॉय, राकेश कुशवाहा, सुखसाहब सिंह, राजेश, रामबाबू दीक्षित, मनोज कुशवाहा, लक्ष्मण, जयनारायण दुबे, विकास, प्रिंस आदि उपस्थित रहे है।