नौगढ़। तहसील के सोनभद्र के सरहद पर स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उदितपुर सूर्रा के ग्राउंड पर स्व .लल्लन सिंह यादव की स्मृति में लल्लन सिंह यादव मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से शनिवार को आयोजित दो दिवसीय अंतर्जनपदीय बालीवाल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि जितेंद्र कुमार एडवोकेट पूर्व विधायक व म्योरपुर के पूर्व प्रमुख संजय यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन मैच मूसाखांड, चंदौली और बघोर, सोनभद्र के बीच हुआ। जिसमें मूसाखांड ने जीत हासिल की। दो दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन गांव के प्रतिष्ठित रहे स्व. लल्लन सिंह यादव की याद में 18 वर्षों से मनाया जा रहा है। प्राथमिक विद्यालय उदितपुर सूर्रा के ग्राउंड पर शनिवार को वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। अतिथियों ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। उद्घाटन मैच मूसाखांड, चंदौली व बघोर, सोनभद्र के बीच हुआ। जिसमें मूसाखांड ने जीत हासिल की। इसके बाद दूसरा मैच जै मां अमरा भवानी नर्वदापुर, चंदौली और आजाद स्पोर्टिंग क्लब सोनभद्र के बीच खेला गया। जिसमें आजाद स्पोर्टिंग ने जीत हासिल की। वहीं प्रतियोगिता का चौथा मैच जगतपुर, प्रयागराज और मूसाखांड, चंदौली के बीच खेला गया। इसमें मूसाखांड ने जगतपुर, प्रयागराज को पराजित किया। रेफरी विकास यादव, रामऔतार यादव रहे । संचालन विवेक व अनिल यदुवंशी ने किया। सब इंस्पेक्टर गोविंद सिंह यादव ने अतिथियों का स्वागत किया। वेलफेयर सोसाइटी की सचिव सचिन कुसुम यादव ने बताया कि ओबरा, आजमगढ़ प्रयागराज, वाराणसी, सोनभद्र की टीमें कल रविवार को भाग लेंगी। इस मौके पर वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष रामविलास सिंह यादव, आयोजक गोविंद सिंह, अचल सिंह यादव, संतोष कुमार, देवेश, विनोद यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे।