अपराधियों,पशुतस्करों, तस्करों के विरुद्ध लगातार की जा रही चन्दौली पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही, थाना चकिया पुलिस टीम द्वारा 02 वाहनों में क्रूरतापूर्ण तरीके से लादकर वध हेतु ले जाए जा रहे 15 राशि गोवंश बरामद चकिया। पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ.अनिल कुमार द्वारा पशु तस्करों/अवैध शराब तस्करों व शातिर अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये आदेश/निर्देश के क्रम में आशुतोष, क्षेत्राधिकारी चकिया के कुशल पर्यवेक्षण में थाना चकिया के अवध बिहारी यादव मय हमराह को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि मिर्जापुर अहरौरा की तरफ से 02 पिकअप वाहन मे गोतस्कर गोवंशो को गोतस्करी व गोवध हेतु लादकर शिकारगंज होते हुए मूसाखांड़ के रास्ते बिहार व पश्चिम बंगाल को जायेंगे। ▪️मुखबिर की इस सूचना पर विश्वास कर उ0नि0 अवध बिहारी यादव द्वारा चौकी प्रभारी रामपुर भभौरा धर्मेन्द्र शर्मा मय हमराह बुलाया गया। कुछ देर बाद चौकी प्रभारी रामपुर भभौरा धर्मेन्द्र शर्मा मय हमराह राकेश सिंह, अशोक सिंह मय हमराह के डकही जाने वाले मोड़ पर कर गाढ़ाबन्दी करके आने वाले गोवंश तस्कर के वाहन पिकअप का इंतजार करने लगे। कुछ समय बाद 02 पिकअप वाहन मिर्जापुर अहरौरा की तरफ से आती हुई दिखाई दी पुलिस टीम द्वारा वाहनों को घेराबंदी कर रोक लिया। वाहनों में सवार पशु तस्कर जंगल की ओर भाग निकले। ▪️मौके से बरामद पिकअप वाहनों में डाले के चारों तरफ धान की भूसी बोरी में रखकर आड़ किया गया था। जिसके पीछे कुल 15 राशि (14 राशि जिन्दा व 01 राशि मृतक ) गोवंश बरामद हुए। गोवंशो को बुरी तरीके से रस्सी से एक में एक जोड़कर कसकर बांधा गया था। बरामद वाहनों का निरीक्षण करने पर एक वाहन पर नम्बर प्लेट पर UP65LT4229 अंकित पाया गया तथा दूसरा वाहन बिना नम्बर प्लेट के पुलिस कब्जे में लिया गया। ▪️उक्त वाहनों को अन्तर्गत धाना 207 मोटर वाहन अधि0 में सीज किया गया। बरामद शुदा गोवंशो व वाहन उपरोक्त को कब्जा पुलिस में लिया गया।