नौगढ़। क्षेत्र के 43 ग्राम पंचायत के गोंड जाती का नहीं बन रहा जाती प्रमाण पत्र शनिवार को मझगांवा में नौगढ़ क्षेत्र के 43 ग्राम पंचायत के गोंड जाती के लोग बैठक किए जिसके मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह उर्फ सुड्डू सिंह को लिखित प्रार्थना पत्र देकर न्याय कि गुहार लगाते हुए कहे कि कुछ महीने पुर्व में तहसीलदार सुरेश चन्द्र के द्वारा क्षेत्र के विभिन्न गांव के गोंड जाती के लोगों का जाती प्रमाण पत्र परिवार रजिस्टर के नकल आधार कार्ड सर्टिफिकेट लेकर लगभग 150 जाती प्रमाण पत्र जारी किए थे लेकिन वर्तमान तहसीलदार राहुल सिंह नहीं जारी कर रहे हैं जिसका संज्ञान लेकर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कहे कि इसपर जिलाधिकारी सहित नेताओं से भी वार्ता करेंगे ताकि आप सभी का जाती प्रमाण पत्र जारी हो सके, वहीं मौजूद प्रधान प्रतिनिधि ईश्वर कोल कहे कि यहां के गोंड जाती के लोगों का शादी इस जिले से सटे सोनभद्र मिर्जापुर से होता है जहां पर उन्हें जनजाति का लाभ मिलता है पर यहां के लोगों का अब तक जाती ही कन्फर्म नहीं कर सके हैं अधिकारी जो काफी निंदनीय है। इस दौरान रामकुमार दुर्गा विकास रामाशंकर रमेश पिंटू ओमप्रकाश शंकर रामनरेश राममूरत नरसिंह इंद्रजीत शिवकुमार बसंती लल्लन बहादुर देवनारायण रामजग देवसरन प्रेम नाथ रामबली सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।